अमेठीः राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करेंगे. राहुल के स्वागत में अमेठी को सजाया जा रहा है. राहुल के अमेठी आने से कांग्रेसी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. इसी उत्साह में अमेठी के गौरीगंज इलाके में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर में चस्पा किए गए पोस्टरों में राहुल गांधी को भगवान राम बता दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण. पीएम मोदी को इन पोस्टरों में 10 सिर वाला रावण दर्शाया गया है. साथ ही राम रूपी राहुल गांधी के हाथों में धनुष-बाण दिया गया है, जिससे वह दशानन का वध कर रहे हैं.
गौरीगंज के युवा कांग्रेस के नेता अभय शुक्ला (रिज्जू) ने यह पोस्टर लगवाएं हैं. पोस्टर पर लिखा है, ‘राहुल रूप में भगवान राम अवतार 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज).’ बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय (15 और 16 जनवरी) दौरे पर आ रहे हैं. राहुल लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए अमेठी पहुंचेंगे. कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल के स्वागत से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी करने की बात कह रहे हैं. अपने दौरे में राहुल कई जगहों पर मकर संक्रांति भोज में भी शिरकत करेंगे.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारे सांसद राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमेठी आ रहे हैं, लिहाजा उनका स्वागत धूमधाम से किया जाएगा. योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है. 15 जनवरी को राहुल सलोन और अमेठी जाएंगे. 16 तारीख को राहुल गौरीगंज, तिलोई और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र जाएंगे. राहुल के इस दौरे का मकसद अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करना बताया जा रहा है. गौरतलब है कि राहुल गांधी पीएम मोदी पर तीखे हमलों से बचते हुए उन पर टिप्पणी करने से बचते हैं. वह अपने कार्यकर्ताओं को भी इस बारे में सार्वजनिक मंचों से कई बार हिदायत दे चुके हैं. ऐसे में देखना होगा कि राहुल को राम और पीएम मोदी को रावण बताने वाले पोस्टर लगाने वाले अभय शुक्ला पर राहुल क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…