कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे. यहां कांग्रेस नेताओं और कांवड़ियों ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी ने राफेल डील मामले में एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, 'मोदी जी बताएं, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें चोर क्यों कहा?'
अमेठीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को राहुल के अमेठी पहुंचते ही कांग्रेस नेताओं और कांवड़ियों ने ‘हर-हर महादेव’ के नारों के बीच राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. राहुल ने यहां शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. अमेठी से राहुल गांधी ने एक बार फिर कथित राफेल घोटाले, रोजगार, किसानों की समस्या समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने राफेल डील मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा, ‘फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा है. अब, मोदी जी को ये साफ करना चाहिए कि आखिर उन्होंने उन्हें चोर क्यों कहा?’
राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नहीं देश के चौकीदार बनना चाहते हैं. देश का चौकीदार चोरी कर गया. मोदी जी फ्रांस जाते हैं और कहते हैं कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट देना है. देश समझना चाहता है कि देश के चौकीदार ने क्या किया? यूपीए सरकार ने फ्रांस से 126 जेट विमानों के लिए 526 करोड़ रुपये (प्रति विमान) में सौदा तय किया था.’ राफेल मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच की मांग करते हुए राहुल ने कहा, ‘अरुण जेटली रोज कहते हैं, सच्चाई, सच्चाई, सच्चाई. जेपीसी बैठाइए और सब सच्चाई बाहर आ जाएगी. मोदी जी बड़े-बड़े भाषण देते हैं पर राफेल और अनिल अंबानी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहते क्योंकि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है.’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘अनिल अंबानी की कंपनी ने कभी भी कोई जेट विमान नहीं तैयार किया. उन्होंने 45 हजार करोड़ का कर्ज लिया था जिसे वह नहीं लौटा रहे. अंबानी ने डील हासिल करने से महज 10 दिन पहले ही कंपनी बनाई. मैं नहीं जानता कि वह किस तरह से इसमें आए और उन्हें डील हासिल हो गई.’ मोदी सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी ने अनिल अंबानी के लिए 30 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया. इस सरकार ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को पैसों समेत देश से बाहर भागने का मौका दिया. सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार अभी तक अपना वादा पूरा नहीं कर पाई है. हम चाहते हैं कि बीजेपी और आरएसएस की सरकार को हटाया जाए और इसकी जगह कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो.’
The sad truth about India's Commander in Thief. pic.twitter.com/USrxqlJTWe
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @RahulGandhi अमेठी में आयोजित विभिन्न स्वागत कार्यक्रमों के दौरान कांवरिया संघ पहुंचे और भगवान् शिव को पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/jJiBfBcAS3
— Congress (@INCIndia) September 24, 2018
बताते चलें कि राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापस लौटने के बाद से कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर आगे बढ़ रही है. राहुल को बतौर शिवभक्त प्रोजेक्ट किया जा रहा है. अमेठी में राहुल गांधी के स्वागत में जो पोस्टर-होर्डिंग्स लगाए गए थे उसमें उन्हें शिवभक्त लिखा गया था. इससे पहले राहुल की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ रैली के दौरान भी वहां लगे पोस्टर-होर्डिंग्स पर राहुल को शिवभक्त बताया गया था. गौरतलब है कि सोमवार को राहुल गांधी ने अमेठी के निगोहा गांव में राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की महिला सदस्यों से मुलाकात की. राहुल ने अमेठी के जैस में रूरल इंजीनियरिंग सर्विस प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया. अपने दो दिवसीय दौरे में राहुल गांधी सांसद निधि की कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. मंगलवार को राहुल पार्टी समर्थित ग्राम प्रधानों, कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया के वालंटियर्स के साथ बैठक करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे.
Congress President, @RahulGandhi unveils Rural Engineering Service Projects & interacts with people in Jais, Amethi. pic.twitter.com/DszKLX7hoI
— Congress (@INCIndia) September 24, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @RahulGandhi ने #अमेठी के निगोहा गांव में राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की सदस्याओं से मुलाक़ात की pic.twitter.com/N6IrAk95cE
— Congress (@INCIndia) September 24, 2018
अमेठी में कांवरिया संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिवभक्तों ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री @RahulGandhi का 'हर-हर, बम-बम' के उद्घोष के साथ जोरदार स्वागत किया pic.twitter.com/mTg2mO2k08
— Congress (@INCIndia) September 24, 2018
राफेल डील में घोटाले के आरोप की जांच के लिए सीएजी के बाद अब सीवीसी के दरवाजे पर कांग्रेस