हरिद्वार. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर विवादित बयान दिया है. उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ” नरेंद्र मोदी जी हिंदू धर्म की बात करते हैं. हिंदू धर्म में सबसे जरूरी चीज गुरु होता है. आडवाणी जी नरेंद्र मोदी के गुरु हैं. आडवाणी जी की हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतार दिया गया है.
हाल ही में बीजेपी ने लाल कृष्ण आडवाणी का गुजरात की गांधी नगर लोकसभा सीट से टिकट काटकर अमित शाह को प्रत्याशी बना दिया गया. इसी को लेकर राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में आडवाणी और प्रधानमंत्री को लेकर यह टिप्पणी की है. देश में चुनावी माहौल है और ऐसे समय में कांग्रेस अध्यक्ष का बयान अब राजनीतिक तूल पकड़ गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी बयान के बाद राहुल पर हमलावर हुई हैं.
क्या बोलीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री का पद संभाल रहीं सुषमा स्वराज ने ट्विट राहुल गांधी को चेतावनी दी है. उन्होंने ट्विट में लिखा है ” राहुल जी, अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें.”
हरिद्वार में क्या बोले राहुल गांधी
चुनावी सभा के लिए शिव नगरी हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि साल 2019 का चुनाव 2 विचारधाराओं का चुनाव है. एक तरफ बीजेपी और संघ की विचारधारा है जो देश को बांटना चाहती है, दूसरी ओर कांग्रेस की विचारधारा है जिसका मानना है कि हर वर्ग और समुदाय के व्यक्ति के साथ अच्छी तरह पेश आना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान में 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं. हम एक साल में उन खाली पदों को भर देंगे. मोदी जी ने अनिल अंबानी को जो 30 हजार करोड़ रुपया दिया, वो कहां से आया? भाजपा अगर अमीरों को पैसा बांटेगी, तो हम गरीबों को ‘न्याय’ देंगे.
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…