Rahul Gandhi on Lal krishna Advani: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी पर विवादित बयान देकर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. राहुल गांधी ने हरिद्वार में रैली को दौरान कहा कि आडवाणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु हैं लेकिन उनकी हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतार दिया गया है.
हरिद्वार. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर विवादित बयान दिया है. उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ” नरेंद्र मोदी जी हिंदू धर्म की बात करते हैं. हिंदू धर्म में सबसे जरूरी चीज गुरु होता है. आडवाणी जी नरेंद्र मोदी के गुरु हैं. आडवाणी जी की हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतार दिया गया है.
हाल ही में बीजेपी ने लाल कृष्ण आडवाणी का गुजरात की गांधी नगर लोकसभा सीट से टिकट काटकर अमित शाह को प्रत्याशी बना दिया गया. इसी को लेकर राहुल गांधी ने तंज भरे अंदाज में आडवाणी और प्रधानमंत्री को लेकर यह टिप्पणी की है. देश में चुनावी माहौल है और ऐसे समय में कांग्रेस अध्यक्ष का बयान अब राजनीतिक तूल पकड़ गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी बयान के बाद राहुल पर हमलावर हुई हैं.
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Haridwar, Uttarakhand. #HumaroRahulGandhi https://t.co/efLRrUIN5k
— Congress (@INCIndia) April 6, 2019
क्या बोलीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री का पद संभाल रहीं सुषमा स्वराज ने ट्विट राहुल गांधी को चेतावनी दी है. उन्होंने ट्विट में लिखा है ” राहुल जी, अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें.”
राहुल जी – अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें. #Advaniji
Rahulji – Advani ji is our father figure. Your words have hurt us deeply. Please try to maintain some decorum of your speech. #Advaniji— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 6, 2019
हरिद्वार में क्या बोले राहुल गांधी
चुनावी सभा के लिए शिव नगरी हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि साल 2019 का चुनाव 2 विचारधाराओं का चुनाव है. एक तरफ बीजेपी और संघ की विचारधारा है जो देश को बांटना चाहती है, दूसरी ओर कांग्रेस की विचारधारा है जिसका मानना है कि हर वर्ग और समुदाय के व्यक्ति के साथ अच्छी तरह पेश आना चाहिए.
This is the battle of 2 ideologies, where on side is BJP-RSS who want to divide the nation, and on the other is the ideology of Congress, which believes that everyone should be treated with fairness: Congress President @RahulGandhi #HumaroRahulGandhi pic.twitter.com/PB3CVFk6vU
— Congress (@INCIndia) April 6, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान में 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं. हम एक साल में उन खाली पदों को भर देंगे. मोदी जी ने अनिल अंबानी को जो 30 हजार करोड़ रुपया दिया, वो कहां से आया? भाजपा अगर अमीरों को पैसा बांटेगी, तो हम गरीबों को ‘न्याय’ देंगे.
हिंदुस्तान में 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। हम एक साल में उन खाली पदों को भर देंगे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #HumaroRahulGandhi pic.twitter.com/JHY17Spvcp
— Congress (@INCIndia) April 6, 2019