नई दिल्लीः सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही अब लोगों के डेटा में सेंधमारी की खबरों पर भी खूब घमासान मचा हुआ है. फेसबुक हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नमो ऐप’, राजनैतिक दल एक-दूसरे पर आरोपों-प्रत्यारोपों की झड़ी लगा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से हैंडल किए जा रहे नमो ऐप पर जनता का निजी डेटा लीक करने का आरोप लग रहा है. रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नमो ऐप पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी, आपके सारे डेटा अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को देता हूं.’
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘हाय! मेरा नाम नरेंद्र मोदी है. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं. जब आप मेरे आधिकारिक ऐप में साइन अप करते हैं तब मैं आपका सारा डेटा अपने दोस्तों को जो अमेरिकी कंपनियों में हैं, उनको दे देता हूं.’ इस ट्वीट में राहुल गांधी ने खबर न दिखाने को लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया पर भी कटाक्ष किया. दरअसल आरोप है कि पीएम मोदी की नमो ऐप प्रयोग करने वाले लोगों की निजी जानकारियां उनकी जानकारी के बगैर अमेरिकी कंपनियों से साझा की जा रही हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर #DeleteNaMoApp कैंपेन भी चलाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ऐप पर जो लोग अपनी प्रोफाइल बना रहे हैं उनकी निजी जानकारियां ‘क्लेवर टैप’ नाम की अमेरिकी कंपनी को भेजी जा रही हैं. कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. दूसरी ओर बीजेपी इस आरोप को बेबुनियाद बता रही है. बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस केवल पीएम मोदी से ही नहीं बल्कि नमो ऐप से भी डरी हुई है. बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नमो ऐप को अब तक 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
कर्नाटक में बोले राहुल गांधी- कांग्रेस की सरकार बनी तो एक स्लैब का होगा जीएसटी
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…