नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इस बार राहुल ने पीएम मोदी द्वारा अपने समकक्ष राष्ट्राध्यक्षों से गले मिलने के अंदाज पर तंज कसा है. राहुल ने 5 पंक्तियों में अपनी बात रखते हुए कहा कि जो जनता के बीच खुद को बेहद आम इंसान बताते हैं दरअसल खास लोगों को गले लगाना ही उनका काम है. राहुल के इस ट्वीट को अभी तक करीब 9 हजार लोगों ने लाइक किया है तो करीब साढ़े तीन हजार लोग इसे री-ट्वीट कर चुके हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर अपने चुटीले अंदाज में विरोधियों पर हमला करने के लिए भी जाने जाते हैं. राहुल ने सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘खुद को बताते हैं जो बहुत आम, खास को ही गले लगाना उनका काम. मोदीजी, ऐसी भी क्या मजबूरी, गले लगाने वालों में किसान, मजदूर और जवान का होना भी है जरूरी.’ दरअसल पीएम मोदी अक्सर अन्य देशों के प्रमुखों से बेहद दोस्ती भरे अंदाज में मिलते हैं. वह उनके साथ गले मिलते हैं. हाल में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भारत आए थे. पीएम मोदी उनके स्वागत के लिए खुद एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने अपने दोस्त नेतन्याहू को गले लगाकर उनका स्वागत किया था.
हाल में पीएम मोदी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का भी जिक्र किया था कि वह एक आम इंसान हैं और उन्हें प्रोटोकॉल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. राहुल ने पीएम के इसी बयान पर निशाना साधते हुए ट्विटर के सहारे अब पीएम पर हमला बोला है. बताते चलें कि इससे पहले गुजरात चुनाव के दौरान राहुल ने ट्विटर पर पीएम मोदी से सवालों की श्रृंखला शुरू करते हुए 14 सवाल पूछे थे. 19 जनवरी को भी राहुल ने ट्वीट कर युवाओं को रोजगार, डोकलाम और हरियाणा में रेप की घटनाओं पर पीएम मोदी पर हमला बोला. राहुल ने ट्वीट किया, ‘डियर नरेंद्र मोदी जी जैसा कि आप ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से सुझाव मांगते हैं. क्या आप हमें बता सकते हैं कि इन मुद्दों पर आपकी क्या योजना है? 1. हमारे युवाओं को रोजगार मिले. 2. धोखा-लाम (डोकलाम) से चीनियों को बाहर किया जाए. 3. हरियाणा में रेप की घटनाओं को रोका जाए.’
अब 24 अकबर रोड पर लगेगा राहुल गांधी का जनता दरबार, हर हफ्ते आम लोगों से मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष
अमेठीः राहुल गांधी के दौरे से पहले दिखे पोस्टर, राहुल को बताया राम अवतार तो PM मोदी को रावण
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…