नई दिल्ली: संसद में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए महाघोटाले सहित कई मुद्दों पर घमासान मचा हुआ है. पीएनबी घोटाले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. मोदी सरकार इस घोटाले के लिए कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्व यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है. इस बीच सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर को ट्ववीट करते हुए पीएनबी घोटाले पर सरकार क्यों चुप है, इसका कारण बताया. राहुल ने ट्वीट किया, ‘खुलासा हो गया. पीएनबी घोटाले पर वित्तमंत्री (अरुण जेटली) की चुप्पी से साफ है कि वह अपनी वकील बेटी को बचाना चाह रहे थे. घोटाले के सार्वजनिक होने से एक महीने पहले आरोपी ने उनकी बेटी को बड़ी रकम दी थी. जब आरोपी से जुड़ी बाकी लॉ फर्म पर सीबीआई ने छापा मारा, तो उनकी बेटी की फर्म को क्यों छोड़ दिया गया?’ इस ट्वीट के साथ राहुल ने #ModiRobsIndia हैशटैग भी डाला है. राहुल के ट्वीट के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘जेटली जी मानहानि केस? या सेटिंग है?’
गौरतलब है कि पीएनबी में हुए करीब 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले के सामने आने के बाद देश में हड़कंप मच गया था. अरबपति हीरा कारोबारी निरव मोदी इस घोटाले का मास्टरमाइंड है. पांच फरवरी को सीबीआई ने निरव मोदी, उनकी पत्नी एमी, भाई निशाल और बिजनेस पार्टनर मेहुल चोकसी के खिलाफ साल 2017 में पीएनबी के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. घोटाले के उजागर होने के बाद सीबीआई के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निरव मोदी और अन्य आरोपियों की संपत्ति जब्त करना शुरू किया. अभी तक ईडी निरव मोदी की करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये से ऊपर की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुका है.
देश छोड़कर फरार हो चुके निरव मोदी ने जांच में सहयोग न करने की बात कहते हुए भारत लौटने से साफ इनकार कर दिया है. वहीं मेहुल चोकसी भी भारत से भाग चुका है. सीबीआई और ईडी लगातार केस की जांच में जुटे हैं और जांच एजेंसियों का मकसद है कि आरोपियों की भारत में मौजूद सभी संपत्तियों को जल्द से जल्द जब्त किया जाए. दूसरी ओर पीएनबी ने भी माना कि बैंक और अन्य बैंकों के अधिकारियों से मिलीभगत कर कुछ बड़े कारोबारियों ने नियमों की अनदेखी कर बैंकों से लोन लिया और उस पैसे को वापस नहीं किया. कुछ लोगों की मिलीभगत से कारोबारी खाता धारकों को फायदा पहुंचाने के लिए ये घोटाला किया गया.
सरकार ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह केस नियंत्रण से बाहर नहीं है. जांच एजेंसियां उचित कार्रवाई कर रही हैं. पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद रोटोमैक पेन बनाने वाली कंपनी, दिल्ली स्थित एक और ज्वैलरी फर्म, सिंभावली शुगर मिल में बैंकिंग स्कैम समेत कई घोटाले सामने आए. सीबीआई और ईडी इन सभी मामलों में जांच कर रही है.
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…