PNB घोटालाः राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर लगाए संगीन आरोप, अरविंद केजरीवाल की चुटकी- जेटली जी मानहानि का केस करोगे?

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए करीब 11,300 करोड़ रुपये के महाघोटाले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर संगीन आरोप लगाए हैं. राहुल ने ट्वीट करते हुए जेटली पर हमला बोला और बताया कि वकील बेटी की वजह से वित्त मंत्री ने इस घोटाले पर चुप्पी साधी हुई है. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए पूछा, 'जेटली जी, क्या मानहानि का मुकदमा करोगे? या सेटिंग है?'

Advertisement
PNB घोटालाः राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर लगाए संगीन आरोप, अरविंद केजरीवाल की चुटकी- जेटली जी मानहानि का केस करोगे?

Aanchal Pandey

  • March 12, 2018 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए करीब 11,300 करोड़ रुपये के महाघोटाले पर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर बड़ा हमला बोला. राहुल के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा, ‘जेटली जी, क्या मानहानि का मुकदमा करोगे? या सेटिंग है?’ दरअसल राहुल गांधी ने पीएनबी घोटाले में वित्त मंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, ‘खुलासा हो गया. पीएनबी घोटाले पर वित्तमंत्री (अरुण जेटली) की चुप्पी से साफ है कि वह अपनी वकील बेटी को बचाना चाह रहे थे. घोटाले के सार्वजनिक होने से एक महीने पहले आरोपी ने उनकी बेटी को बड़ी रकम दी थी. जब आरोपी से जुड़ी बाकी लॉ फर्म पर सीबीआई ने छापा मारा, तो उनकी बेटी की फर्म को क्यों छोड़ दिया गया?’ इस ट्वीट के साथ राहुल ने #ModiRobsIndia हैशटैग भी डाला.

जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने राहुल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली पर तंज कसते हुए पूछा कि अब जब राहुल गांधी इतना बड़ा आरोप लगा रहे हैं तो क्या अरुण जेटली उनके भी खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. केजरीवाल की पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी वित्त मंत्री पर सवाल दागा और पूछा कि अब देखते हैं कि अरुण जेटली कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा ठोंकते हैं या नहीं.

गौरतलब है कि अरुण जेटली और अरविंद केजरीवाल के बीच मानहानि का मुकदमा चल रहा है. अरुण जेटली ने डीडीसीए मामले में अरविंद केजरीवाल पर 100 करोड़ का डेफेमेशन केस किया है. इस मामले में केजरीवाल के साथ-साथ आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी पर भी मुकदमा चल रहा है. दरअसल आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने डीडीसीए में अरुण जेटली के अध्यक्ष रहने के दौरान उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. जिसके बाद जेटली ने सभी पर मानहानि का केस किया था.

PNB घोटालाः राहुल गांधी का अरुण जेटली पर बड़ा हमला, कहा- बेटी को बचाने के लिए चुप हैं वित्त मंत्री

किसानों के मुद्दे पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी- ये केवल महाराष्ट्र के नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों का मुद्दा है

Tags

Advertisement