बेंगलुरुः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मंगलवार को कर्नाटक दौरे का आखिरी दिन था. आखिरी दिन राहुल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम लिए बगैर उनपर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी का आइडिया न तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का था, न तो वित्त मंत्री अरुण जेटली का था और न ही यह वित्त मंत्रालय के किसी अधिकारी का था. यह आइडिया आरएसएस के एक पदाधिकारी का था. आरएसएस ने प्रधानमंत्री को यह आइडिया सुझाया और प्रधानमंत्री ने इस पर अमल किया.
राहुल ने यहां एचकेईएस कन्वेंशन हॉल में बोलते हुए कहा कि बीजेपी भारत की विभिन्न संस्थाओं पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है. आरएसएस की कोशिश है कि भारत की हर संस्था में उसके लोग हो. मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि आप लोगों ने मोहन भागवत का बयान सुना होगा, उन्होंने देश के जवानों के बलिदान का अपमान किया है. मोहन भागवत को अपनी टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. मंगलवार को राहुल ने अपने चार दिवसीय कर्नाटक दौरे का एक वीडियो भी ट्वीट किया. इस वीडियो के जरिए उन्होंने कर्नाटक की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. वीडियो में राहुल की यात्रा से जुड़े कुछ प्रमुख अंश साझा किए गए हैं.
बताते चलें कि मंगलवार को संघ प्रमुख राहुल के रडार पर इसलिए थे क्योंकि हाल में मोहन भागवत ने बिहार के मुजफ्फरपुर में दिए एक भाषण में कहा, ‘हम मिलिट्री संगठन नहीं हैं मगर मिलिट्री जैसा अनुशासन हमारे अंदर है और अगर देश को जरूरत पड़े और देश का संविधान, कानून कहे तो सेना तैयार करने को 6-7 महीने लग जाएंगे. संघ के स्वयंसेवकों को लेंगे तो तीन दिन में तैयार हो जाएगा. ये हमारी क्षमता है.’ भागवत के इस बयान को कांग्रेसी नेताओं ने सेना का अपमान बताया और देश से माफी मांगने को कहा. गौरतलब है कि अप्रैल माह तक कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों सत्ता पर काबिज होने के लिए रणनीतियां तैयार कर रही हैं.
कर्नाटकः राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला, कहा- मुर्गा खाने के बाद मंदिर गए राहुल गांधी
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…