भोपालः मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव प्रचार अभियान का औपचारिक ऐलान करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर हैं. खास बात यह है कि राहुल गांधी के स्वागत में जगह-जगह जो पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं, उसमें उन्हें शिवभक्त बताया जा रहा है. दरअसल हाल ही में राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटे हैं. उनकी मानसरोवर यात्रा को लेकर भी बीजेपी ने उन पर निशाना साधा था. दरअसल पिछले साल कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के समय से ही राहुल गांधी पार्टी को सॉफ्ट हिंदुत्व के साथ पेश कर रही है.
चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने के लिए राहुल गांधी के भोपाल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘राहुल गांधी सोमवार दोपहर यहां पहुंचेंगे. उसके बाद 11 पुजारियों के मंत्रोच्चारण के बाद विमानतल के निकट लालघाटी चौराहे से भेल दशहरा मैदान तक 15 किलोमीटर से ज्यादा लंबा रोड शो करेंगे. कार्यक्रम में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के स्वागत के लिए पहुंच रहे हैं.’
राहुल गांधी के स्वागत में उनके रोड शो के रास्ते पर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने तमाम पोस्टर और बैनर लगाए हैं, इनमें से ज्यादातर में राहुल को शिवभक्त बताया गया है. पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए राहुल गांधी के सभास्थल पर मंच के पास एक रैंप भी बनाया गया है. यहां से राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब देंगे और उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत का फॉर्मूला देंगे.
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…