'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे कांग्रेसी सांसद शशि थरूर को एक गलतफहमी के चलते एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया. सुरक्षाकर्मियों को किसी ने शिकायत की कि थरूर अपने साथ पिस्टल लेकर सफर कर रहे हैं. शिकायत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने थरूर से पूछताछ की और जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि ऐसा गलतफहमी की वजह से हुआ है. जिसके बाद थरूर को फौरन वहां से रवाना कर दिया गया.
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में विश्व प्रसिद्ध ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ शुरू हो गया है. हर साल की तरह इस साल भी कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे लेकिन एक गलतफहमी की वजह से एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कुछ देर के लिए रोक लिया. दरअसल सुरक्षाकर्मियों को शिकायत मिली कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर पिस्टल लेकर सफर कर रहे हैं लेकिन उनके पास पिस्टल नहीं थी. एयरपोर्ट पर जांच-पड़ताल के दौरान शशि थरूर को करीब 35 मिनट तक वहीं रुकना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशि थरूर एयरपोर्ट पर अपनी बहन का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान किसी ने उनसे पूछा कि वो किसका इंतजार कर रहे हैं? जिसके जवाब में थरूर ने कहा- माय सिस्टर. किसी को यह पिस्टल सुनाई दिया और उस शख्स ने सुरक्षाकर्मियों से इसकी शिकायत कर दी. जांच में जुटे सुरक्षाकर्मी फौरन हरकत में आए और थरूर से पूछताछ की गई. हालांकि कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों को इसका एहसास हो गया कि यह महज गलती की वजह से हुआ है, जिसके बाद शशि थरूर को वहां से रवाना कर दिया गया.
शशि थरूर ने गुरुवार को इस मामले में ट्वीट किया कि उनके पास कोई पिस्टल नहीं है और न ही उन्होंने लाइसेंस के लिए कभी आवेदन किया है. थरूर ने लिखा, ‘न तो मेरे पास कोई पिस्टल थी और न ही मैं इसके लिए रोका गया.’ उन्होंने इस बाबत छपी खबर पर हैरानी जताते हुए इसे पूरी तरह बेबुनियाद बताया. बताते चलें कि पद्मावत फिल्म पर विवाद बदस्तूर जारी है. करणी सेना की धमकी की वजह से सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी और मशहूर लेखक जावेद अख्तर ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ में शिरकत नहीं कर रहे हैं. करणी सेना ने धमकी दी थी कि ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ में अगर जावेद अख्तर और प्रसून जोशी आते हैं तो वह उनका वही हाल करेंगे जो संजय लीला भंसाली का किया था.
शशि थरूर ने लाइक किया PAK विदेश मंत्री का ट्वीट, BJP ने कहा- बेहद शर्मनाक, ये आर्मी चीफ का अपमान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अंग्रेजी में लिखा थरुर स्टाइल नए साल का मैसेज