इंफालः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कांग्रेस के विधायक यामथोंग हाओकिप को गिरफ्तार कर लिया. उनके आवास से एनआईए की टीम को 9 मिमी की 14 पिस्टल बरामद हुईं. हाओकिप पर उग्रवादी संगठनों को पुलिस के हथियारों को बांटने का आरोप है. आरोपी विधायक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यामथोंग के उग्रवादियों से संबंधों की जांच की जा रही है.
मणिपुर राइफल्स बटालियन के परिसर में स्थित डीजीपी पूल कोटे के शस्त्रागार से 56 पिस्टल और 58 मैगजीन गायब होने के मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है. कथित तौर पर यह हथियार साल 2016 और 2017 के बीच गायब हुए थे. एनआईए अभी तक 14 हथियार बरामद कर चुकी है. यामथोंग हाओकिप पर आरोप है कि उन्होंने हथियारों को चुराकर उग्रवादी संगठनों को वह हथियार दिए हैं.
मणिपुर के सैकुल से विधायक यामथोंग हाओकिप को इंफाल की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विधायक के तबियत खराब होने का हवाला देने पर फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनआईए अधिकारियों ने बताया, यामथोंग हाओकिप की अस्वस्थता के चलते न्यायाधीश ने जेल प्रशासन से उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया.
एनआईए विधायक के यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (UKLF) संगठन के साथ संबंधों की जांच कर रही है. UKLF मणिपुर का एक विद्रोही संगठन है. सीएम एन. बीरेन सिंह ने कांग्रेसी विधायक की गिरफ्तारी पर कहा, ‘हमने इस केस की जांच को NIA को सौंपने का फैसला किया क्योंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है.’ बताते चलें कि एनआईए ने जांच के दौरान मंत्रीपुखरी तथा चंदेल जिले के पल्लेल में UKLF चीफ के घर पर भी छापा मारा था.
रायबरेली की विधायक अदिति सिंह बनीं महिला कांग्रेस महासचिव, उड़ी थी राहुल गांधी से शादी की अफवाह
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…