Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मणिपुर: सरकारी हथियारों के गायब मामले में कांग्रेस MLA यामथोंग हाओकिप अरेस्ट, हथियार उग्रवादियों को देने का आरोप

मणिपुर: सरकारी हथियारों के गायब मामले में कांग्रेस MLA यामथोंग हाओकिप अरेस्ट, हथियार उग्रवादियों को देने का आरोप

मणिपुर से कांग्रेस के विधायक यामथोंग हाओकिप को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है. विधायक को अवैध रूप से पुलिस के हथियार रखने और हथियारों को उग्रवादी समूहों को बांटने में संलिप्तता पाए जाने के आरोप में अरेस्ट किया गया है.

Advertisement
Manipur Congress MLA arrest in Arms misplaced case
  • August 25, 2018 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इंफालः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कांग्रेस के विधायक यामथोंग हाओकिप को गिरफ्तार कर लिया. उनके आवास से एनआईए की टीम को 9 मिमी की 14 पिस्टल बरामद हुईं. हाओकिप पर उग्रवादी संगठनों को पुलिस के हथियारों को बांटने का आरोप है. आरोपी विधायक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यामथोंग के उग्रवादियों से संबंधों की जांच की जा रही है.

मणिपुर राइफल्स बटालियन के परिसर में स्थित डीजीपी पूल कोटे के शस्त्रागार से 56 पिस्टल और 58 मैगजीन गायब होने के मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है. कथित तौर पर यह हथियार साल 2016 और 2017 के बीच गायब हुए थे. एनआईए अभी तक 14 हथियार बरामद कर चुकी है. यामथोंग हाओकिप पर आरोप है कि उन्होंने हथियारों को चुराकर उग्रवादी संगठनों को वह हथियार दिए हैं.

मणिपुर के सैकुल से विधायक यामथोंग हाओकिप को इंफाल की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विधायक के तबियत खराब होने का हवाला देने पर फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनआईए अधिकारियों ने बताया, यामथोंग हाओकिप की अस्वस्थता के चलते न्यायाधीश ने जेल प्रशासन से उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया.

एनआईए विधायक के यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (UKLF) संगठन के साथ संबंधों की जांच कर रही है. UKLF मणिपुर का एक विद्रोही संगठन है. सीएम एन. बीरेन सिंह ने कांग्रेसी विधायक की गिरफ्तारी पर कहा, ‘हमने इस केस की जांच को NIA को सौंपने का फैसला किया क्योंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है.’ बताते चलें कि एनआईए ने जांच के दौरान मंत्रीपुखरी तथा चंदेल जिले के पल्लेल में UKLF चीफ के घर पर भी छापा मारा था.

रायबरेली की विधायक अदिति सिंह बनीं महिला कांग्रेस महासचिव, उड़ी थी राहुल गांधी से शादी की अफवाह

Tags

Advertisement