ED के शिकंजे में कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार

सोनीपत: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को यमुनानगर और अन्य इलाकों में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर से उपजा है, जो यमुनानगर और आसपास के जिलों में पिछले दिनों लीज अवधि […]

Advertisement
ED के शिकंजे में कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार

Neha Singh

  • July 20, 2024 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

सोनीपत: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को यमुनानगर और अन्य इलाकों में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर से उपजा है, जो यमुनानगर और आसपास के जिलों में पिछले दिनों लीज अवधि और अदालत के आदेश के बाद भी बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई थीं।

कोर्ट के बाहर हुई गिरफ्तारी

जनवरी में ईडी ने सोनीपत में पंवार, मनोज वाधवा के आवासों, यमुनानगर जिले में विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों से जुड़े आवासों की तलाशी ली थी। सुरेंद्र पंवार के घर 4 जून को ईडी ने छापा मारा था। शुक्रवार को पंवार को सबूत देने के लिए कोर्ट बुलाया था जिसके बाद रात 2: 30 बजे कोर्ट के बाहर ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या हैं आरोप?

सुरेंद्र पंवार के ऊपर यमुनानगर इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध खनन के आरोप हैं। यह मामला यमुनानगर इलाके में करीब 400-500 करोड़ रुपये के अवैध खनन से जुड़ा है। पिछले साल हरियाणा पुलिस ने अवैध खनन के मामले में पंवार और अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद ईडी ने मामला अपने हाथ में लेकर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ेः-लखनऊ समेत अब ये जिले भी होंगे राज्य राजधानी, सरकार ने जारी की अधिसूचना

 

Advertisement