Advertisement

मध्यप्रदेश: विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित हुए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी

भोपाल: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें नियम 264 के तहत बजट सत्र से निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस […]

Advertisement
मध्यप्रदेश: विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित हुए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी
  • March 2, 2023 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर बड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें नियम 264 के तहत बजट सत्र से निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक को बजट सत्र से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा था.

बार-बार झूठ बोलने पर हुई कार्रवाई

 

बता दें, पटवारी पर ये कार्रवाई सत्ता पक्ष के खिलाफ बार-बार झूठ बोलने की वजह से हुई है. अब वह मध्यप्रदेश विधानसभा के बाकी बजट सत्र से निलंबित रहेंगे. दूसरी ओर सदन में अध्यक्ष की तरफ से की गई कार्रवाई से नाराज कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया है. इस हंगामे को देखते हुए शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है.

पटवारी ने लगाए ये आरोप

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश की सरकार ने रिलायंस ग्रुप को उपकृत करने के लिए इंदौर के प्राणी संग्रहालय से 6 बाघ, 5 शेर, 8 घड़ियाल, 2 बंगाली लोमड़ी, एक हनी बेजर रिलायंस के जामनगर भेज दिया है. यह पर रिलायंस ग्रुप की बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और अंबानी का घर स्थित है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बदले में मध्य प्रदेश को तोता, विभिन्न प्रकार की चिड़ियां, छिपकलियां और बंदर आदि मिले हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जीतू पटवारी के आरोपों को लेकर उन्हें निलंबित करने के फैसले को अलोकतांत्रित बताया है. उन्होंने कहा कि निलंबन के फैसले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पुनर्विचार करना चाहिए। यह कार्रवाई उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं हैं।

सत्ता पक्ष ने क्या कहा?

पटवारी के इन बयानों पर सत्ता पक्ष की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मित्रा ने बार-बार सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह मामला विशेषाधिकार समिति के पास है। इसके बाद उन्होंने पटवारी को बाकी सत्र के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement