कांग्रेस विधायक उमा थॉमस रविवार शाम को जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक बड़े हादसे का शिकार हो गई है वह स्टेडियम की ‘वीआईपी गैलरी’ से लगभग 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गईं. अस्पताल ने जारी दी विधायक के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें हैं।
नई दिल्ली: केरल के त्रिक्काकारा से कांग्रेस विधायक उमा थॉमस रविवार शाम को जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एक बड़े हादसे का शिकार हो गई है। बता दें वह स्टेडियम की ‘वीआईपी गैलरी’ से लगभग 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गईं, जिससे उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोटें आई हैं। वहीं इस दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल ने जानकारी दी विधायक के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें हैं। उनकी पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है, जिसके चलते फेफड़ों में इंटरनल ब्लीडिंग हो रही है। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जानकारी के अनुसार, उमा थॉमस स्टेडियम में आयोजित एक नृत्य कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केरल के संस्कृति मामलों के मंत्री साजी चेरियन को करना था। हादसे के बाद स्टेडियम में मौजूद वॉलंटियर्स और अन्य लोगों ने विधायक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
दुर्घटना की खबर सुनते ही राज्य के कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम उमा थॉमस की स्थिति की निगरानी कर रही है। वहीं उद्योग मंत्री पी. राजीव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता उनकी चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करना है। विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने भी अस्पताल पहुंचकर विधायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उमा थॉमस दिवंगत कांग्रेस नेता पी.टी. थॉमस की पत्नी हैं। 2021 में पी.टी. थॉमस के निधन के बाद कांग्रेस ने उन्हें त्रिक्काकारा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने चुनाव में अपनी जीत दर्ज की। फिलहाल, विधायक की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञ उनकी देखभाल में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें: साधु का भेष धारण कर घर में घुसा मुस्लिम युवक, परिवार को 10 दिन नहीं लगी भनक, फिर जो हुआ…