नई दिल्ली, हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को सतर्क और एकजुट रहने का आह्वान किया. उन्होंने एक ट्वीट हिंसा पर ट्वीट करते हुए कहा, इस समय सत्ता में संवेदना का सन्नाटा है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीते शनिवार हुई जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने माहौल को लेकर अपनी बात रखी और ज़ोर देते हुए हिंसा न करने का संदेश दिया. उन्होंने अपने ट्वीट के द्वारा कहा, ‘दिल्ली सतर्क रहे, दिल्ली सुरक्षित रहे, दिल्ली सलामत रहे, दिल्ली एकजुट रहे, हिंसा, दंगों व उन्माद से धर्म-मज़हब कभी भी ‘सुरक्षित’ नहीं होने वाला, कोई मज़बूत नहीं होगा, हां, हिंसा से हमारा भारत जरुर कमजोर हो जाएगा. आगे उन्होंने सत्ता पक्ष को लेकर तंज करते हुए कहा, सत्ता में ‘संवेदना का सन्नाटा’ है… इसलिए ये जिम्मेदारी जनता की है.
प्राथमिकी में बताया गया है- थाना जहांगीरपुरी क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव का जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस शनिवार शाम 04:15 बजे जहांगीरपुरी से शुरू हुआ, जो बीजेआरएम अस्पताल रोड, बीसी मार्केट, कुशाल चौक होते हुए महेंद्र पार्क में समाप्त होना था. जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था.
शाम करीब छह बजे जैसे ही बारात जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नाम का शख्स अपने 4-5 साथियों के साथ आया और जुलूस में शामिल लोगों से बहस करने लगा. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया, जिससे जुलूस में भगदड़ मच गई.
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पथराव रोकने व शांति बनाए रखने के लिए राजी करने के बाद अलग कर दिया. कुछ देर बाद अचानक दोनों ओर से नारेबाजी और पथराव शुरू हो गया. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस बल को बुलाया गया.
शनिवार को हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस भी अपने फुल एक्शन मोड में आ चुकी है. हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा अलग-अलग 10 टीमों को गठित किया गया है. जहां अब तक कुल 14 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. जहां हिंसा में पुलिस ने दंगे, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस घटना में 9 लोगों के घायल होने की खबर थी जिसमें से एक आम व्यक्ति और बाकी के 8 मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारी थे.
घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में बने हुए हैं. मालूम हो हिंसा के बीच घायलों में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मेधालाल मीणा भी शामिल हैं, जिन्हें हाथ में गोली लगी है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…