राज्य

महाभियोग प्रस्ताव खारिज होने पर बोले कांग्रेस नेता सुरजेवाला- लोकतंत्र बचाने और लोकतंत्र खारिज करने वालों के बीच सीधी लड़ाई

नई दिल्लीः राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस नायडू पर हमलावर हो गई. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए उपराष्ट्रपति नायडू पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा कि महाभियोग लाने के लिए 50 सांसदों की जरूरत होती है, जो कांग्रेस ने पूरी की. राज्यसभा चेयरमैन प्रस्ताव की मेरिट तय नहीं कर सकते. अब ये लड़ाई सीधे तौर पर ‘लोकतंत्र को बचाने वालों’ और ‘लोकतंत्र को खारिज करने वालों’ के बीच है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘प्रस्ताव आने के कुछ ही समय में वित्त मंत्री ने इसे रिवेंज पिटीशन (बदले की नीयत से दायर की गई याचिका) बताया था जोकि राज्यसभा चेयरमैन के फैसले को प्रभावित करने वाला बयान था. राज्यसभा सभापति प्रशासनिक शक्ति के अभाव में इस तरह का फैसला नहीं ले सकते हैं.’ सुरजेवाला ने एम. कृष्णा स्वामी केस का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि अगर सभी आरोप जांच से पहले ही खारिज हो जाएं तो संविधान और जज एनक्वायरी एक्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया, ‘उम्मीद के मुताबिक श्री नायडू ने महाभियोग प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उम्मीद के उलट, उन्होंने बाहर से लौटने के एक दिन के अंदर ही यह फैसला लिया. उम्मीद है कि ये तेजी चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को उनके प्रशासनिक कार्यों में किसी तरह की बाधा न पहुंचे, इस उद्देश्य से नहीं दिखाई गई है.’

सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने प्रस्ताव के खारिज होने पर ट्वीट किया, ‘क्या! वीपी नायडू ने चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग नोटिस को 64 सांसदों के हस्ताक्षर होने के बाद भी हटा दिया. किस आधार पर उन्होंने ऐसा किया? आरोपों में सच्चाई नहीं है यह कहने का अधिकार उनके पास नहीं है. यह 3 जजों की जांच कमेटी तय करेगी. उन्हें सिर्फ यह देखना था कि महाभियोग प्रस्ताव के लिए जरूरी 50 सांसदों के हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं.’

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. हमें अभी तक नहीं पता है कि प्रस्ताव खारिज किए जाने की क्या वजह है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस पर कानूनी विशेषज्ञों से राय लेंगे, जिसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा. गौरतलब है कि कांग्रेस की अगुवाई में 7 दलों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. बीते शुक्रवार को कांग्रेस की अगुवाई में 7 विपक्षी दलों ने चीफ जस्टिस पर कदाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सभापति वेंकैया नायडू को नोटिस दिया था. सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रस्ताव में तकनीकी खामियां और इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया.

LIVE: वेंकैया नायडू ने खारिज किया चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव, स्वामी बोले- कांग्रेस खुदकुशी कर रही

Aanchal Pandey

Recent Posts

इंडिया गठबंधन खत्म! राहुल गांधी के करीबी नेता ने किया ऐलान, कहा- ये सिर्फ लोकसभा चुनाव तक था

पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…

3 minutes ago

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आएंगे भारत, Su-57 स्टील्थ फाइटर जेट पर होगी बात, पढ़े पूरी जानकारी

भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…

44 minutes ago

ठाकरे ने किया केजरीवाल की तारीफ, शिवसेना दो टुकड़ों में बटी, क्या चुनाव में दिखेगा असर?

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…

50 minutes ago

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगाठ की तैयारियां शुरू, कई बड़ी हस्तियों को भेजा न्यौता

यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…

1 hour ago

13 जनवरी से दिल्ली के दंगल में उतरेगी कांग्रेस, केजरीवाल के गढ़ में गरजेंगे राहुल

बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…

1 hour ago

बिहार में रेल हादसे से 3 बहनों की गई जान, लाइन क्रॉस करते समय हुई घटना

बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…

2 hours ago