कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला. पीसी में उन्होंने फरीदाबाद के एक इंडस्ट्रियल ग्रुप से जुड़े 7 हजार करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले का जिक्र किया. साथ ही सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पर आईडीबीआई बैंक को खरीदने का दबाव बना रही है.
नई दिल्लीः कांग्रेस ने एक बार फिर बैंकों से जुड़े कथित घोटालों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ‘लूटो और भाग जाओ’ मोदी सरकार में चर्चित शब्द बन गए हैं. सुरजेवाला ने फरीदाबाद के एक इंडस्ट्रियल ग्रुप से जुड़े 7 हजार करोड़ रुपये के बैंकिंग घोटाले का जिक्र करते हुए दावा किया कि इस ग्रुप की हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार से नजदीकियां हैं. यही कारण है कि समय रहते इनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया. इसके साथ ही मोदी सरकार ने LIC को IDBI बैंक को खरीदने का आदेश दिया है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘देश की जनता को लूटना और लुटवाना मोदी सरकार का तकिया कलाम बन गया है. भारत सरकार के उपक्रम भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में देश के 38 करोड़ लोगों की पॉलिसी है. देश के बैंकों का क्यू-4 यानी क्वार्टर-4 का नुकसान लगभग 90 हजार करोड़ हो गया है जो आजादी के बाद सबसे अधिक है. एनपीए बढ़ चुका है. ऐसे में मोदी सरकार ने जबरन एलआईसी को निर्देश दिया है कि वो भारी घाटे में चल रहे आईडीबीआई बैंक को खरीदे.’
सुरजेवाला ने आगे कहा, ‘आर्थिक कुप्रबंधन और वित्तीय अव्यवस्था केंद्र सरकार का चेहरा बन चुके हैं. जनता का पैसा लूटो और फरार हो जाओ, ये मोदी सरकार में चर्चित शब्द हो गए हैं. फरीदाबाद के समूह ने करीब 7 हजार करोड़ रुपये का गबन किया. इसके तीन मालिक देश से फरार हो गए, हालांकि स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की वजह से इस समूह के प्रमुख मालिक को गिरफ्तार किया गया.’
सुरजेवाला ने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, ‘जब इस समूह के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और दूसरी एजेंसियों को कई महीने पहले शिकायत दर्ज करा दी गई थी तो फिर इसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?’ इसी के साथ सुरजेवाला ने दावा किया कि मोदी सरकार के इन चार वर्षों में 70 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बैंकों से जुड़े घोटालों सामने आए हैं.
रणदीप सुरजेवाला बोले- 2 करोड़ मकान बनाने में नरेंद्र मोदी सरकार को लगेंगे 240 साल