नई दिल्लीः 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होंगे. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 12 मार्च यानी सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था लेकिन कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के साथ जो हुआ उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल सोमवार को कांग्रेस ने शुक्ला को एक बार फिर राज्यसभा भेजने का मौका तो दिया लेकिन समय ने उनका साथ नहीं दिया. मतलब तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे राजीव शुक्ला इस बार सदन में दिखाई नहीं देंगे.
इंडिया टुडे ग्रुप की खबर के अनुसार, गुजरात में 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने हैं. सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने ऐन मौके पर राजीव शुक्ला को राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात से नामांकन भरने के निर्देश दिए. दोपहर करीब 12 बजे राजीव शुक्ला को पार्टी की ओर से अहमदाबाद पहुंचकर नामांकन भरने को कहा गया. आलाकमान से हरी झंडी मिलने के बाद राजीव शुक्ला ने अहमदाबाद पहुंचने की सभी तैयारी पूरी कर ली. चूंकि नामांकन दाखिल करने का आखिरी समय 3 बजे तक था, उन्होंने दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचने के लिए चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया.
सब कुछ ठीक था लेकिन फिर भी उनकी तमाम कोशिशें उन्हें गुजरात नहीं पहुंचा पाई. दरअसल आनन-फानन में वह एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि उनके चार्टर्ड प्लेन को लैंडिंग के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट से परमिशन नहीं मिली है. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा था जिसकी वजह से एयरपोर्ट शाम 7 बजे तक बंद था. मायूस होकर शुक्ला वापस घर लौट आए. दरअसल यह जल्दबाजी एक वजह से पैदा हुई थी. नरेन भाई राठवा गुजरात से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. सोमवार को जब वह नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो उनके दस्तावेजों को लेकर उन्हें देरी हो गई.
एक पल के लिए ऐसा लगा कि राठवा तय वक्त में नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे. सूत्रों के अनुसार, इसी वजह से राजीव शुक्ला को पार्टी हाईकमान की ओर से गुजरात जाने के लिए कहा गया था. हालांकि राठवा ने आखिरी चंद मिनटों में नामांकन दाखिल कर दिया. बताते चलें कि 4 राज्यसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस ने 3-3 उम्मीदवारों को उतारा है. बीजेपी जहां कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की आशंका जता रही है तो कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशी पीके वलेरा (कांग्रेस नेता) को समर्थन देने की बात कह रही है. बहरहाल पिछले साल की तरह इस बार भी राज्यसभा सीटों पर चुनाव को लेकर काफी ड्रामे की आशंका जताई जा रही है.
अखिलेश यादव ने नहीं भेजा राज्यसभा तो SP छोड़ BJP में शामिल हुए नरेश अग्रवाल
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…