Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से फिल्म अभिनेता राज बब्बर का इस्तीफा

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से फिल्म अभिनेता राज बब्बर का इस्तीफा

यूपी से कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की माने तो करीब 2 महीने पहले ही राज बब्बर ने प्रदेश के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से मुक्त होने की इच्छा जताई थी. पार्टी हाई कमान ने राज बब्बर का इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

Advertisement
raj babbar
  • March 21, 2018 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ: यूपी से कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस सूत्रों की माने तो करीब 2 महीने पहले ही बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर ने प्रदेश के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से मुक्त होने की इच्छा जताई थी. हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि पार्टी हाई कमान ने राज बब्बर का इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं. बताया जा रहा है कि राज बब्बर प्रदेश अध्यक्ष के बजाए स्टार प्रचारक के रूप में ही रहना चाहते हैं जिससे वे देशभर में पार्टी का प्रचार कर सकें.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज बब्बर के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा पर पार्टी हाईकमान भी इस प्रस्ताव से सहमत है लेकिन उन्हें किसी भी अगले फैसले लेने तक पद पर रहने का आदेश दिया गया था. जिसके बाद अब मंगलवार देर शाम उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. इस मामले में पार्टी के एक भरोसेमंद सूत्र का कहना है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सपा से गठबंधन होना करीब-करीब तय है ऐसे में कहा जा रहा है कि सपा से पुरानी अदावतों की वजह से वे इस गठबंधन के दौरान इस जिम्मेदारी के लिए मुफीद साबित नहीं होंगे.

वहीं पार्टी सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी यूपी में अध्यक्ष पद पर किसी एक ब्राह्मण नेता पर दांव लगाने का विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का नाम भी चर्चाओं में है. वहीं पूर्व सांसद राजेश मिश्रा और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के नामों की भी चर्चा जोरों पर है. बता दें कि 12 जुलाई 2016 में राज बब्बर ने यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कुर्सी संभाली थी.

अमित शाह से मिलने के बाद राजभर की नाराजगी हुई दूर, कहा- राज्यसभा में बीजेपी को समर्थन

योगी सरकार के नाराज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली रवाना

सपा नेता आजम खान का यूपी सरकार पर तंज, कहा- मुसलमान क्या हिन्दुओं के भी नहीं योगी आदित्यनाथ

Tags

Advertisement