Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा: मल्लिकार्जुन खड़गे

चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर कार्यक्रम में पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में क्या काम किए. उनके जैसा कोई चायवाला देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा.'

Advertisement
Congress leader Mallikarjun Kharge remark on PM Narendra Modi
  • July 9, 2018 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री सिर्फ इसलिए बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी द्वारा उनके हर भाषण में कांग्रेस की नाकामियों का जिक्र करने पर भी पीएम पर जमकर वार किया.

खड़गे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर कार्यक्रम में पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में क्या काम किए. उनके जैसा कोई चायवाला देश का प्रधानमंत्री इसलिए बन सका क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र अक्षुण्ण रखा.’ उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के चरित्र पर बीजेपी नेता आए दिन कीचड़ उछालते रहते हैं. यह बीजेपी द्वारा जान-बूझकर किया जाता है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी इमरजेंसी की बात करते हैं जो देश में 43 साल पहले लगी थी लेकिन पिछले 4 साल के अघोषित आपातकाल का क्या? किसान आत्महत्या कर रहे हैं, किसानों को नया कर्ज नहीं मिल पा रहा है, सरकार की कृषि योजनाएं लगातार विफल हो रही हैं और व्यापार में गिरावट है.’ बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे वर्तमान में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी हैं. दक्षिण भारत से आने वाले कांग्रेसी नेताओं की फेहरिस्त में वह टॉप पर माने जाते हैं. दरअसल उन्हें सोनिया
गांधी और राहुल गांधी का करीबी माना जाता है.

जब संसद में सुप्रीम कोर्ट जज के खिलाफ चला था पहला महाभियोग तो कपिल सिब्बल थे उनके वकील

Tags

Advertisement