ग्वालियर। ग्वालियर में एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी। गोली मारने वाला व्यक्ति कांग्रेस का नेता है। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज के साथ आरोपी के पिता कमरे में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 2.30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया शहर के थाटीपुर के दर्पण कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। उनके बगल वाले घर में पिता और अन्य सदस्य रहते हैं।रविवार-सोमवार दोपहर 2.30 बजे ऋषभ भदौरिया का पत्नी भावना से विवाद हो गया। उससे गुस्साए ऋषभ ने भावना की गोली मारकर हत्या कर दी। बच्चे भी उसी कमरे में सो रहे थे। मां के सिर से खून बहता देख बच्चे भी सहम गए। आरोपी मौके से फरार हो गया।
गोली की आवाज व बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पास के मकान में रहने वाले पिता मौके पर पहुंचे। भावना का खून बह रहा था। कमरे की हालत देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस बच्चों से बातचीत कर विवाद के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कौन हैं ऋषभ भदौरिया
कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी, मारपीट, बगावत, हरिजन अत्याचार, अवैध हथियार रखने समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्रस्टों के खिलाफ याचिका दायर की थी। इसके बाद ही जिलाधिकारी कार्यालय से जिलाधिकारी का नोटिस जारी किया गया। इसने 16 आपराधिक मामलों का भी हवाला दिया। 2 अप्रैल को ग्वालियर-चंबल में हुई हिंसा के दौरान ऋषभ का नाम सुर्खियों में आया था।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…