कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, सरकार बनते ही गरीब परिवार को मिलेगी इतने गज जमीन…

चंडीगढ़ : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के हौसले बुलंद है. इसी बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा ऐलान कर दिया. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गरीब परिवारों को 100-100 गज […]

Advertisement
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, सरकार बनते ही गरीब परिवार को मिलेगी इतने गज जमीन…

Vivek Kumar Roy

  • May 22, 2023 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़ : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के हौसले बुलंद है. इसी बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा ऐलान कर दिया. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गरीब परिवारों को 100-100 गज जमीन मुफ्त में दी जाएगी.

जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से परेशान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को हर महीने 6 हजार रुपया दिया जाएगा और किसानों का समय पर भुगतान किया जाएगा. प्रदेश में 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा.

हुड्डा पर बीजेपी का पलटवार

राज्यसभा सांसद हुड्डा ने प्रदेश की जनता से वादों की झड़ी लगा दी. इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने हु्ड्डा पर जमकर हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के नेता अति उत्साहित दिख रहे है. कांग्रेस के नेताओं को याद करना चाहिए की 2018 में हुए राजस्थान विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद लगातार चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने आगे कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि पूरे प्रदेश में 30 मई से 20 जून तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में रैली होगी.

कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी वहीं बीजेपी को 66 सीटों पर जीत मिली थी. क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को 19 सीटे पर जीत मिली थी.

Advertisement