नाथद्वारा, राजस्थान. राजस्थान में 7 दिसंबर को 200 सीटों पर मतदान होने हैं. इसी के चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सीपी जोशी रैली कर रहे हैं. हाल ही में सीपी जोशी ने एक चुनावी रैली के दौरान विवादित बयान दिया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में चुनावी रैली की. इस रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रिय मंत्री उमा भारती पर जाति और धर्म को लेकर निशाना साधा.
उन्होंने दोनों की जाति और धर्म पर सवाल उठाए. रैली को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा, ‘उमा भारती जी की जाति मालूम है किसी को? ऋतंभरा की जाति मालूम है किसी को क्या? इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो केवल पंडित जानते हैं. अजीब देश हो गया है. इस देश में उमा भारती लोधी समाज की हैं, वो हिंदू धर्म की बात कर रही हैं. साध्वी जी किस धर्म की हैं? वो हिंदू धर्म की बात कर रही हैं. नरेंद्र मोदी जी किसी धर्म के हैं, हिन्दू धर्म की बात कर रहे हैं. 50 साल में इनकी अक्ल बाहर निकल गई.’
इस विवादित टिप्पणी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इस वीडियो के वायरल होते ही सीपी जोशी के खिलाफ कई तरह के बयान आने लगे. इसी के बाद सीपी जोशी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया के जरिए एक और बयान जारी किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा, ‘भाजपा द्वारा मेरे बयान को गलत तरीके से पेश करने की मैं कड़ी निंदा करता हूं. सभी धारणाओं को विराम लगाने के लिए मैं अपनी स्पीच की वीडियो शेयर कर रहा हूं‘. उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस के सिद्धांतो एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुँची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं.’
इससे पहले भी सीपी जोशी राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाएगी. उन्होंने तब भाजपा पर आरोप लगाया था कि पार्टी राम मंदिर के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रही है. अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विवादित बयान पर कोई टिप्पणी नहीं कि है. हालांकि इससे पहले भी नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के नीच और चायवाला जैसे विवादित टिप्पणीयों को अपनी रैली में इस्तेमाल करके भाजपा के पक्ष में वोटरों को खींच चुके हैं.
बता दें कि सीपी जोशी राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. 2008 में वो विधानसभा चुनाव में नाथद्वारा सीट से केवल एक वोट से हारे थे. अब राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा जिसकी गिनती 11 दिसंबर को होगी.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…