CP Joshi Narendra Modi Controversy Statement: राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रिय मंत्री उमा भारती पर जातिगत टिप्पणी की और पूछा की उनका धर्म क्या है. नरेंद्र मोदी ने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि पहले भी नीच और चायवाला जैसी टिप्पणियों का फायदा उठाकर नरेंद्र मोदी ने चुनाव में वोट भाजपा के पक्ष में कर लिए थे.
नाथद्वारा, राजस्थान. राजस्थान में 7 दिसंबर को 200 सीटों पर मतदान होने हैं. इसी के चलते पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सीपी जोशी रैली कर रहे हैं. हाल ही में सीपी जोशी ने एक चुनावी रैली के दौरान विवादित बयान दिया. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में चुनावी रैली की. इस रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रिय मंत्री उमा भारती पर जाति और धर्म को लेकर निशाना साधा.
उन्होंने दोनों की जाति और धर्म पर सवाल उठाए. रैली को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा, ‘उमा भारती जी की जाति मालूम है किसी को? ऋतंभरा की जाति मालूम है किसी को क्या? इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो केवल पंडित जानते हैं. अजीब देश हो गया है. इस देश में उमा भारती लोधी समाज की हैं, वो हिंदू धर्म की बात कर रही हैं. साध्वी जी किस धर्म की हैं? वो हिंदू धर्म की बात कर रही हैं. नरेंद्र मोदी जी किसी धर्म के हैं, हिन्दू धर्म की बात कर रहे हैं. 50 साल में इनकी अक्ल बाहर निकल गई.’
कांग्रेस के नेता सी पी जोशी ने प्रधानमंत्री पर जातिगत टिप्पणी की और उन्हें नीची जाति का बोला। #ShameCongressShame pic.twitter.com/zr6ymlgxXv
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 23, 2018
इस विवादित टिप्पणी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इस वीडियो के वायरल होते ही सीपी जोशी के खिलाफ कई तरह के बयान आने लगे. इसी के बाद सीपी जोशी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया के जरिए एक और बयान जारी किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा, ‘भाजपा द्वारा मेरे बयान को गलत तरीके से पेश करने की मैं कड़ी निंदा करता हूं. सभी धारणाओं को विराम लगाने के लिए मैं अपनी स्पीच की वीडियो शेयर कर रहा हूं‘. उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस के सिद्धांतो एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुँची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं.’
I strongly condemn the fabricated use of my statement by BJP . To put all the speculations to rest , Here is enclosed the clipping of the speech
“ सत्यमेव जयते “https://t.co/JBeCHR6RgB
— Dr. C.P. Joshi (@drcpjoshi) November 22, 2018
कांग्रेस के सिद्धांतो एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुँची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूँ ।
— Dr. C.P. Joshi (@drcpjoshi) November 23, 2018
इससे पहले भी सीपी जोशी राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाएगी. उन्होंने तब भाजपा पर आरोप लगाया था कि पार्टी राम मंदिर के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रही है. अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विवादित बयान पर कोई टिप्पणी नहीं कि है. हालांकि इससे पहले भी नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के नीच और चायवाला जैसे विवादित टिप्पणीयों को अपनी रैली में इस्तेमाल करके भाजपा के पक्ष में वोटरों को खींच चुके हैं.
बता दें कि सीपी जोशी राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. 2008 में वो विधानसभा चुनाव में नाथद्वारा सीट से केवल एक वोट से हारे थे. अब राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा जिसकी गिनती 11 दिसंबर को होगी.