Inkhabar logo
Google News
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को लेकर किया बड़ा ऐलान ,कहा हमारे पास नंबर होता तो…

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को लेकर किया बड़ा ऐलान ,कहा हमारे पास नंबर होता तो…

नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर बड़ा बयान दिया है .उन्होंने कहा है कि विनेश फोगाट को गोल्ड मिलना चाहिए. सरकार को विनेश को गोल्ड देना चाहिए.वह गोल्ड की हकदार है. पहली बार ओलंपिक में  ऐसे किसी को हटाया गया है. हरियाणा में मेरे पास नंबर होते तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजता.

बता दें विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के  कारण  ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया .उन्होंने कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना और मेरी हिम्मत सब टूट चुकी है इससे ज्यादा ताकत नहीं रही सपना और मेरी हिम्मत सब टूट चुकी है इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी.”

ट्रायल के दौरान हुई सर्जरी


वहीं इससे पहले विनेश ने बुधवार को खेल पंचाट में ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की और मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. बता दें हरियाणा की धाकड़ पलवान का पेरिस तक का सफर आसान नहीं रहा. पेरिस ओलंपिक में उन्हें अपने पसंदीदा 53 किग्रा के बजाय 50 किग्रा में उतरना पड़ा. ओलंपिक क्वालीफायर से पहले कई ट्रायल मुकाबले हुए और इस बीच विनेश को  घुटने की सर्जरी भी करानी पड़ी.वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा किया है कि भले ही विनेश फोगाट फाइनल नहीं खेल पाईं, लेकिन ईनाम के तौर पर उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी. जो एक सिल्वर मेडलिस्ट को दी जाती है.

ये भी पढ़े: विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल? स्पोर्ट्स कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

Tags

bhupinder singh hoodaHaryana Newsvinesh phogat
विज्ञापन