नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के जज दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस महाभियोग लाने की तैयारी कर रही है. खबर है कि कांग्रेस ने अन्य राजनीतिक दलों को इस प्रस्ताव का मसौदा भेजा है. हालांकि इस बारे में अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है लेकिन एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता माजिद मेमन ने इस बात को माना है. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस माननीय चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। मैंने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया है और मुझे इस बारे में इससे अधिक कुछ नहीं पता.’
बताते चलें कि सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के ही चार अन्य जजों ने न्यायिक प्रशासन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. ये प्रेस कांफ्रेंस ऐतिहासिक थी क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ था जब एक साथ सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने सीजेआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. मोर्चा खोलने वाले इस चारों जजों में जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस मदन लोकुर, जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस कुरियन जोसफ शामिल थे. इस दौरान जजों ने ‘न्याय के सर्वोच्च मंदिर’ की रक्षा करने की अपील की थी.
उस समय चारों जजों का आरोप था कि मामलों को उचित पीठ को आवंटित किए जाने के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है. इन मामलों में से एक मामला वह भी बताया गया कि सीबीआई) के न्यायाधीश बीएच लोया की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत से संबंधित याचिका को उचित पीठ को नहीं सौंपा गया था.
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, कुछ शर्तों के साथ इच्छा मृत्यु को इजाजत
दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस बोले- योग्य न्यायधीशों की नियुक्ति में अड़ंगा डाल रही केंद्र सरकार
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…