कांग्रेस ने कभी मुस्लिम बनकर दूसरी शादी रचाने वाले भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को पंचकूला से उतारा

चंडीगढ़। हरियाणा विधनसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने देर रात तीसरी और चौथी लिस्ट जारी की। सूची में जाट और ओबीसी चेहरे पर ज्यादा भरोसा जताया गया है। वहीं 2019 विधानसभा चुनाव हारे 12 नेताओं को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है। पंचकूला से पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन विश्नोई पर फिर से भरोसा जताया गया है। पंचकूला सीट पर भाजपा ने ज्ञानचंद गुप्ता को उतारा है।

गुप्ता को हराने की चुनौती

पूर्व सीएम भजनलाल विश्नोई के बेटे चंद्रमोहन विश्नोई 2019 का चुनाव हार गए थे। भाजपा उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने उन्हें 5000 से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी। हालांकि कांग्रेस ने फिर भी इस बार चंद्रमोहन पर दांव खेला है। वो आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हुई है। बता दें कि चंद्रमोहन पूर्व डिप्टी सीएम के साथ साथ कालका से 4 बार विधायक रहे हैं। बीजेपी से पिछला चुनाव हार चुके चंद्रमोहन के सामने इस बार ज्ञानचंद गुप्ता को हराने की चुनौती रहेगी। चंद्रमोहन कांग्रेस में शैलजा के करीबी बताए जाते हैं।

इस्लाम कबूल कर किया निकाह

बता दें कि एक समय चंद्रमोहन के इश्क के भी खूब चर्चे हुए थे। दूसरी शादी करने के लिए उन्होंने मुस्लिम धर्म कबूल कर लिया था। हालांकि बाद में फिर से हिन्‍दू धर्म में वापस लौटे आए थे और अपनी पत्नी को मैसेज के जरिए तलाक दे दिया था। इनकी प्रेमिका अनुराधा बाली उर्फ फिजा ने तलाक के बाद आत्महत्या कर ली थी।

आज नामांकन की आखिरी तारीख

बता दें कि कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों में से 86 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पहली लिस्ट में 32, दूसरी में 8 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा हुई थी। अभी 4 उम्मीदवारों पेंडिंग है, जिसकी घोषणा आज की जा सकती है। 12 सितंबर यानी आज नामांकन की अंतिम तिथि है। चुनाव की वोटिंग 5 अक्टूबर को है जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

 

 

हरियाणा: भाजपा ने आखिरी लिस्ट जारी की, पूर्व अध्यक्ष रामविलास शर्मा का टिकट कटा, कांडा को किनारे लगाया

Tags

ChandramohanHarayana Election 2024Haryana Congress ListHaryana Election
विज्ञापन