Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा

Farmer Loan Waiver Scheme:तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत की. बता दें इस योजना के पहले चरण में किसानों के खातों में 6,098 करोड़ रुपये जमा किया गया . जिन किसानों पर एक लाख रुपये तक का कर्ज है. रेवंत रेड्डी ने राज्य सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम […]

Advertisement
telangana news
  • July 20, 2024 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Farmer Loan Waiver Scheme:तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कृषि ऋण माफी योजना की शुरुआत की. बता दें इस योजना के पहले चरण में किसानों के खातों में 6,098 करोड़ रुपये जमा किया गया . जिन किसानों पर एक लाख रुपये तक का कर्ज है.
रेवंत रेड्डी ने राज्य सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ किसानों को चेक दिया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कुछ किसानों से बात भी की.

तीन चरणों में माफ किए जाएंगे

मुख्यमंत्री के अनुसार 11 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 6,098 करोड़ रुपये बैंक को जारी किया गया है .कृषि ऋण माफी योजना कुल तीन चरणों में पूरी होगी. आगे उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में जुलाई के अंत तक 1.5 लाख रुपये तक के फसल ऋण माफ कर दिया जांऐगा वहीं तीसरे चरण में अगस्त में दो लाख रुपये तक के ऋण माफ किए जाएंगे.

बीआरएस पर लगाये आरोप

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 31 हजार करोड़ रुपये की ऋण माफी योजना को तीन चरणों में लागू की जाएगी और ये योजना अगस्त तक पूरी होने की संभावना है.उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बीआरस सरकार ने दो कार्यकाल तक सत्ता में रहने के बावजूद कृषि ऋण माफी के अपने वादे को पूरा नहीं किया.

राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली जाएंगे और राहुल गांधी को इस महीने के अंत में राज्य में आयोजित होने वाली एक जनसभा में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करेंगे . ताकि उनका आभार व्यक्त किया जा सके.

ये भी पढ़े :Bihar News: बीजेपी ने मानसून सत्र से पहले उपनेता, उपमुख्य सचेतक और सचेतक की लिस्ट जारी की

Advertisement