कंगना रनौत के बयान पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, कहा बीजेपी नेता देश के सामने कान पकड़ कर माफी मांगें

कंगना रनौत के बयान पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, कहा बीजेपी नेता देश के सामने कान पकड़ कर माफी मांगें Congress got angry on Kangana Ranaut's statement, said BJP leaders should hold their ears and apologize in front of the country

Advertisement
कंगना रनौत के बयान पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, कहा बीजेपी नेता देश के सामने कान पकड़ कर माफी मांगें

Shikha Pandey

  • August 26, 2024 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने भाषण के वजह से फिर से विपक्ष के निशाने पर हैं. कंगना के बयान पर कांग्रेस लगातार हमला बोल रही है.

इस मसले पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना की टिप्पणी को मार्क करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंगना से सवाल पूछा है कि क्या ये कंगना की व्यक्तिगत राय है या यह BJP और सरकार का मत है? क्या मोदी सरकार भी मानती हैं कि अमेरिका और चीन हमारे देश के अंदर अस्थिरता कर रहे हैं

 

हरियाणा देगी इसका जवाब

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे लिखा कि अगर मोदी सरकार को लगता है कि विदेशी ताकतें हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दखल दे रहे हैं.तो सरकार के तरफ से क्या कदम उठाए जा रहे हैं? किसानों को बीजेपी नेताओं ने बहुत अपशब्द बोले हैं, अब उनकी सांसद किसानों को हत्यारे और बलात्कारी बोल रहीं हैं. इसका जवाब हम नहीं… बस कुछ ही दिनों में हरियाणा देगा.लेकिन कंगना के इस बयान से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े होते है. ऐसे में बीजेपी सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा.और अगर ऐसा नहीं है तो कंगना कान पकड़ कर माफी मांगें!

कंगना रनौत ने क्या कहा था?

बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि किसान आंदोलन में बांग्लादेश जैसी लंबी प्लानिंग की गई थी.और इस प्लानिंग में चीन औरअमेरिका जैसी विदेशी शक्तिया काम कर रहीं थी.

ये भी पढ़े :कांग्रेस ने अपने समय में क्यों नहीं कराई जाति जनगणना? मायावती ने राहुल के खिलाफ खोला मोर्चा

Advertisement