मिर्जापुर. सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने अपना धरना खत्म कर दिया है. प्रियंका गांधी करीब 26 घंटे धरने पर बैठी रहीं. इस दौरान वे तो सोनभद्र नहीं जा सकीं लेकिन 15 पीड़ित उनसे मिलने मिर्जापुर के चुनार स्थित गेस्ट हाउस पहुंच गए. पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने सभी को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. वहीं पीड़ितों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने धरना खत्म करते हुए कहा कि आज तो वे जा रही हैं लेकिन फिर वापस लौटेंगी. बताया जा रहा है कि धरने के बाद प्रियंका गांधी वाराणसी के लिए रवाना होंगी जहां वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगी.
बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
एक तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने धरना खत्म कर दिया है तो दूसरी भारतीय जनता पार्टी उनपर हमलावर नजर आई है. उत्तर प्रदेश भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी लाशों की राजनीति कर रही हैं. बीजेपी ने प्रियंका गांधी के धरने को महज एक नाटक करार दिया है. भाजपा का आरोप है कि प्रियंका गांधी यूपी का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…