Priyanka Gandhi Meet Victims Sonbhadra Land Dispute Ends Dharna: आखिरकार 26 घंटों के बाद सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिलकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना धरना खत्म कर दिया है. इसके बाद प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगी.
मिर्जापुर. सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने अपना धरना खत्म कर दिया है. प्रियंका गांधी करीब 26 घंटे धरने पर बैठी रहीं. इस दौरान वे तो सोनभद्र नहीं जा सकीं लेकिन 15 पीड़ित उनसे मिलने मिर्जापुर के चुनार स्थित गेस्ट हाउस पहुंच गए. पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने सभी को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. वहीं पीड़ितों से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने धरना खत्म करते हुए कहा कि आज तो वे जा रही हैं लेकिन फिर वापस लौटेंगी. बताया जा रहा है कि धरने के बाद प्रियंका गांधी वाराणसी के लिए रवाना होंगी जहां वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगी.
बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
एक तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने धरना खत्म कर दिया है तो दूसरी भारतीय जनता पार्टी उनपर हमलावर नजर आई है. उत्तर प्रदेश भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी लाशों की राजनीति कर रही हैं. बीजेपी ने प्रियंका गांधी के धरने को महज एक नाटक करार दिया है. भाजपा का आरोप है कि प्रियंका गांधी यूपी का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं.
Priyanka Gandhi Vadra (Congress General Secretary for Uttar Pradesh East) will be visiting Kashi Vishwanath temple & Kaal Bhairav temple, in Varanasi to offer prayers, later today. (file pic) pic.twitter.com/OqyEgy37mb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 20, 2019