September 17, 2024
  • होम
  • कांग्रेस ने पुरी से जय नारायण पटनायक को उतारा मैदान में, सुचारिता मोहंती ने लौटाया था टिकट

कांग्रेस ने पुरी से जय नारायण पटनायक को उतारा मैदान में, सुचारिता मोहंती ने लौटाया था टिकट

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : May 5, 2024, 10:42 am IST

भुवनेश्वर: कांग्रेस ने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से जय नारायण पटनायक को अपना प्रत्याशी बनाया है। शनिवार की सुबह ही सुचारिता मोहंती ने कांग्रेस को टिकट लौटा दिया था। यह कहते हुए कि उनके पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं हैं। आधिकारिक बयान जारी करते हुए कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के लिए पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जय नारायण पटनायक के नाम को मंजूरी दी है।

 sucharita mohanty
sucharita mohanty

सुचरिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से किया था इनकार

इससे पहले कांग्रेस की प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने पैसे की कमी को कारण बताते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। उन्होंने शनिवार को कहा कि केवल पैसों की कमी ही हमें पुरी में जीतने से रोक रही है। पार्टी फंडिंग के बगैर पुरी में अभियान चलाना मुमकिन नहीं होगा। इसलिए मैं पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट लौटाती हूं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ओडिशा कांग्रेस प्रभारी अजॉय कुमार ने उन्हें अपने निजी फंड का प्रयोग करके चुनाव लड़ने के लिए कहा था।

खुद को कहा था कांग्रेस का वफादार कार्यकर्ता

उन्होंने कहा कि मैंने चंदा जुटाने की कोशिश की लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांगते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक यूपीआई क्यूआर कोड और अन्य अकाउंट डिटेल भी शेयर की थी। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की एक वफादार कार्यकर्ता हैं, लेकिन उन्हें यह कदम इसलिए लेना पड़ा क्योंकि वह अपने दम पर पर्याप्त पैसे जुटाने में असमर्थ थीं और पार्टी उन्हें कोई मदद नहीं दे रही थी।

यह भी पढ़े-

कंगना रनौत की फिसली जुबान… आखिर क्या बोल गई तेजस्वी को, पढ़ें पूरी स्टोरी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन