Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कांग्रेस को रत्ती भर नहीं थी ऐसी उम्मीद, प्रदेश अध्यक्ष भी हारे

कांग्रेस को रत्ती भर नहीं थी ऐसी उम्मीद, प्रदेश अध्यक्ष भी हारे

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐसी तस्वीर की उम्मीद नहीं की थी. कांग्रेस को उम्मीद थी कि 10 साल बाद हरियाणा में फिर से सरकार बनाएगी.

Advertisement
Congress State President Udaybhan
  • October 8, 2024 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ऐसी तस्वीर की उम्मीद नहीं थी. कांग्रेस को उम्मीद थी कि 10 साल बाद हरियाणा में फिर से सरकार बनाएगी, लेकिन ऐसा हो न सका. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी अपनी सीट होडल से चुनाव हार गये हैं.

होडल सीट से जीते हरेंद्र सिंह

आपको बता दें कि हरियाणा के होडल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान चुनाव लड़ रहे थे, यहां बीजेपी ने उनके सामने हरेंद्र सिंह को खड़ा किया था, अब इस सीट पर हरेंद्र सिंह ने कुल 68697 वोट पाकर जीत दर्ज कर ली है, जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के खाते में 66065 वोट आए. ऐसे में 2632 वोटों के अंतर से वो हार गए हैं.

तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार

बता दें कि होडल विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नवीन रोहिला कुल 2077 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि INLD के उम्मीदवार सुनील कुमार 1838 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे. वहीं AAP के मनोहर को केवल 292 वोट मिले. इसके अलावा जेजेपी उम्मीदवार सतवीर को इस सीट पर 281 वोट मिले.

एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!

Advertisement