• होम
  • राज्य
  • कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर संसद में घिर गई कांग्रेस, नड्डा-रिजिजू ने मिलकर उड़ाई धज्जियां

कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण पर संसद में घिर गई कांग्रेस, नड्डा-रिजिजू ने मिलकर उड़ाई धज्जियां

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण और डिप्टी सीएम की ओर से संविधान बदलने के बयान का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस को घेरा।

Rajya sabha
inkhbar News
  • March 24, 2025 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली। संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही हंगामे से शुरू हुई। मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में कर्नाटक मुस्लिम आरक्षण और डिप्टी सीएम की ओर से संविधान बदलने के बयान का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस को घेरा। वहीं राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है तो फिर कांग्रेस ने क्यों दिया? हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

संविधान की धज्जियां उड़ा रही कांग्रेस

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान के रक्षक होने का ढोंग करती है। बाबा साहब ने साफ कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। लेकिन कांग्रेस सरकार ने दक्षिण में मुस्लिम धर्म के लिए ठेके में चार प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। जेपी नड्डा ने इसे प्रमाणित करते हुए कहा कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने वहां सदन में कहा है कि जरूरत पड़ी तो हम संविधान बदल देंगे और ये लोग संविधान के महान रक्षक होने का ढोंग करते हैं। वहां संविधान की धज्जियां उड़ाई गई हैं।

धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत के संविधान में धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं हो सकता। जब कांग्रेस पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता संवैधानिक पद पर बैठकर कहता है कि मुस्लिम आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव किया जाएगा, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप वहां संविधान बदलने की बात करते हैं और यहां बाबा साहब की फोटो के साथ ड्रामा करते हैं। हमारी मांग है कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को तुरंत बर्खास्त किया जाए। संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए।

 

नागपुर में हिंदुओं का घर जलाने वाला फहीम खान नहीं बचा पाया अपना भी घर, फडणवीस ने चलवा दिया बुलडोजर