Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan: प्रदेश में कांग्रेस कमेटी की आज महत्वपूर्ण बैठक, गहलोत-पायलट की जंग जारी

Rajasthan: प्रदेश में कांग्रेस कमेटी की आज महत्वपूर्ण बैठक, गहलोत-पायलट की जंग जारी

जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन संघर्ष यात्रा की आज आखिरी और पाचंवा दिन है. इस यात्रा की शुरुआत अजमेर से शुरु हुई थी, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जंग अभी भी जारी है. जिसको लेकर आज राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी […]

Advertisement
Rajasthan:  प्रदेश में कांग्रेस कमेटी की आज महत्वपूर्ण बैठक, गहलोत-पायलट की जंग जारी
  • May 15, 2023 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन संघर्ष यात्रा की आज आखिरी और पाचंवा दिन है. इस यात्रा की शुरुआत अजमेर से शुरु हुई थी, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जंग अभी भी जारी है. जिसको लेकर आज राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक होने वाली है.

सीएम ने सरकार के खिलाफ षड्यंत्र बताया

बता दें कि रविवार को धौलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमारी सरकार के खिलाफ षडयंत्र किया था। इन्होंने कांग्रेस विधायकों को पैसे बांट दिए थे, लेकिन वसुंधरा राजे सिंधिया ने सरकार गिराने वालों का साथ नहीं दिया, जिसकी वजह से हमारी सरकार बच पाई।

सचिन पायलट ने दी ये प्रतिक्रिया

सचिन पायलट ने कहा कि मैं पहली बार किसी नेता को अपनी ही पार्टी के सांसदों और विधायकों की आलोचना करते हुए देख रहा हूं। बीजेपी के नेताओं की तारीफ करना और कांग्रेस के नेताओं का अपमान करना मेरी समझ से परे है और यह बिल्कुल गलत है। मैं अब समझ गया हूं कि सीएम अशोक गहलोत जी ने वसुंधरा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।

Advertisement