Kejriwal Vijay Juloos : केजरीवाल-भगवंत मान के रोड शो पर कांग्रेस का दावा, कहा- सरकारी पैसों से निकाल रहे विजय जुलूस, खर्च किए 61 लाख

Kejriwal Vijay Juloos चंडीगढ़, Kejriwal Vijay Juloos पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 115 सीटों में से 92 सीटें जीती. पंजाब की किसी राजनितिक पार्टी ने पहली बार इतने बहुमत से जीत हासिल की है. पंजाब में प्रचंड बहुमत के बाद अब आमा आदमी पार्टी अमृतसर में विजय जुलूस निकाल रही […]

Advertisement
Kejriwal Vijay Juloos : केजरीवाल-भगवंत मान के रोड शो पर कांग्रेस का दावा, कहा- सरकारी पैसों से निकाल रहे विजय जुलूस, खर्च किए 61 लाख

Riya Kumari

  • March 13, 2022 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kejriwal Vijay Juloos

चंडीगढ़, Kejriwal Vijay Juloos पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 115 सीटों में से 92 सीटें जीती. पंजाब की किसी राजनितिक पार्टी ने पहली बार इतने बहुमत से जीत हासिल की है.

पंजाब में प्रचंड बहुमत के बाद अब आमा आदमी पार्टी अमृतसर में विजय जुलूस निकाल रही है. राज्य के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल आप संयोजक के साथ मौजूद रहे. पंजाब में जुलूस निकलने से पहले ही केजरीवाल की सरकार पर कांग्रेस ने एक बड़ा हमला कर दिया है. कांग्रेस ने पंजाब की भावी सरकार पर आरोप लगाया है की ये रैली सरकारी पैसों का इस्तेमाल कर की जा रही है.

दिल्ली कांग्रेस की विधायक अलका लांबा

पंजाब में होने जा रही अरविन्द केजरीवाल और भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर दिल्ली कांग्रेस की विधायक अलका लांबा ने निशाना साधा. उन्होंने पंजाब आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाने के लिए पंजाब के नव-नियुक्त मुख्य सचिव द्वारा आदेश की एक कॉपी का स्क्रीन शॉट साझा कर ट्वीट किया, ‘आप राजनीती बदलने आये थे आपके आते ही पैसों की लूट शुरू हो गयी. 15 लाख रूपए अरविन्द केजरीवाल के रोड शो में खर्च किये जा रहे हैं. 46 लाख रुपये जिलों में सरकारी खजाने से दिए जाने का आदेश दिया गया है. मेरी ओर से पंजाब और पंजाबियों को बधाई.

क्या लिखा है दस्तावेज में

दरअसल इस आदेश के मुताबिक अमृतसर में केजरीवाल को रोड शो करने के लिए केजरीवाल को सरकारी खजाने से कुल 61 लाख रूपए जारी किये गए है. इस आदेश के अनुसार आवागमन के लिए गाड़ियों को निर्देश भी प्रशासन की ओर से दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement