Kejriwal Vijay Juloos चंडीगढ़, Kejriwal Vijay Juloos पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 115 सीटों में से 92 सीटें जीती. पंजाब की किसी राजनितिक पार्टी ने पहली बार इतने बहुमत से जीत हासिल की है. पंजाब में प्रचंड बहुमत के बाद अब आमा आदमी पार्टी अमृतसर में विजय जुलूस निकाल रही […]
चंडीगढ़, Kejriwal Vijay Juloos पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल 115 सीटों में से 92 सीटें जीती. पंजाब की किसी राजनितिक पार्टी ने पहली बार इतने बहुमत से जीत हासिल की है.
पंजाब में प्रचंड बहुमत के बाद अब आमा आदमी पार्टी अमृतसर में विजय जुलूस निकाल रही है. राज्य के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल आप संयोजक के साथ मौजूद रहे. पंजाब में जुलूस निकलने से पहले ही केजरीवाल की सरकार पर कांग्रेस ने एक बड़ा हमला कर दिया है. कांग्रेस ने पंजाब की भावी सरकार पर आरोप लगाया है की ये रैली सरकारी पैसों का इस्तेमाल कर की जा रही है.
पंजाब में होने जा रही अरविन्द केजरीवाल और भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर दिल्ली कांग्रेस की विधायक अलका लांबा ने निशाना साधा. उन्होंने पंजाब आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाने के लिए पंजाब के नव-नियुक्त मुख्य सचिव द्वारा आदेश की एक कॉपी का स्क्रीन शॉट साझा कर ट्वीट किया, ‘आप राजनीती बदलने आये थे आपके आते ही पैसों की लूट शुरू हो गयी. 15 लाख रूपए अरविन्द केजरीवाल के रोड शो में खर्च किये जा रहे हैं. 46 लाख रुपये जिलों में सरकारी खजाने से दिए जाने का आदेश दिया गया है. मेरी ओर से पंजाब और पंजाबियों को बधाई.
#AAP तो राजनीति बदलने आए थे…?#AAP के द्वारा जनता के पैसों की लूट शुरू…
15 लाख रुपये @ArvindKejriwal के रोड शो पर खर्च किए जा रहे हैं और 46 लाख रुपये जिलों में रोड शो के लिए सरकारी खज़ाने से देने का आदेश हुआ है.
पंजाब और पंजाबियों को पहली बधाई.@INCPunjab https://t.co/xnHuSN9ig5 pic.twitter.com/E1UeTKTWvD— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) March 13, 2022
दरअसल इस आदेश के मुताबिक अमृतसर में केजरीवाल को रोड शो करने के लिए केजरीवाल को सरकारी खजाने से कुल 61 लाख रूपए जारी किये गए है. इस आदेश के अनुसार आवागमन के लिए गाड़ियों को निर्देश भी प्रशासन की ओर से दिए गए हैं.