पटना: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी पार्टियां मंथन करने में जुटी हुई हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी देश के कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर चुकी है. सूत्रों के अनुसार बिहार में कांग्रेस भी कुछ नामों पर मुहर लगा सकती है. औरंगाबाद से निखिल कुमार, किशनगंज से मोहम्मद जावेद […]
पटना: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी पार्टियां मंथन करने में जुटी हुई हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी देश के कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर चुकी है. सूत्रों के अनुसार बिहार में कांग्रेस भी कुछ नामों पर मुहर लगा सकती है. औरंगाबाद से निखिल कुमार, किशनगंज से मोहम्मद जावेद और कटिहार से तारिक अनवर कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।
बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी सबसे ज्यादा एक्टिव है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव अभी पूरे बिहार में जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए थे. वहीं बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी पूरे बिहार के दौरे पर निकले हुए थे. इस दौरान महागठबंधन में जेडीयू के रहते अखिलेश सिंह 9 से 10 सीटों की मांग कर रहे थे।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से इस बार महागठबंधन के समीकरण बदल गए हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन में कांग्रेस 9, आरजेडी 19, आरएलएसपी 5, वीआईपी 3, हम 3 और सीपीआई माले ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा था. इस समीकरण पर महागठबंधन को सिर्फ 1 सीट पर ही जीत मिली थी. वहीं एनडीए ने 39 सीटें जीतीं जिसमें जेडीयू, भाजपा और एलजेपी शामिल थी. इस बार एनडीए में भाजपा, जेडीयू, उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम, एलजेपी-एलजेपी आर और हम पार्टी शामिल है।
Health Care: रात को मीठा खाने की आदत बन सकती है इन गंभीर समस्याओं का कारण