Congress Candidate List for Lok Sabha Election: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर शुक्रवार को यूपी, बिहार, असम और ओडिशा की 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. इसमें 4 सीट बिहार की हैं जिनमें मुंगेर से अनंत सिंह की बीवी नीलम देवी को टिकट दिया गया है. वहीं 7 सीट ओडिशा की, 4 सीटें असम की और 2 उत्तर प्रदेश की हैं.
लखनऊ. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की दो लिस्ट जारी की. इनमें में 4 सीट बिहार, 7 ओडिशा, 2 उत्तर प्रदेश और असम की 4 सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इस लिस्ट के अनुसार बिहार के सुपौल से रंजीत रंजन, समस्तीपुर से डॉ अशोक कुमार, मुंगेर से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और सासाराम से मीरा कुमार का नाम घोषित किया है.
वहीं ओडिशा के केन्दुझर जिला से फकीर मोहन नाइक, बालासोर से नवज्योती पटनायक, भद्रक से मधुमिता सेठी, ढेन्कानाल से ब्रिगेडियर के पी सिंहदेव, केंद्रपारा से धारानिधार नायक, जगतसिंहपुर से प्रतिमा मलिक और पुरी से सत्या प्रकाश नायक का नाम घोषित किया है. उत्तर प्रदेश में महाराजगंज की सीट पर तनुश्री त्रिपाठी की जगह सुप्रिया श्रीनाते को टिकट दे दिया गया है, वहीं यूपी के इटावा से अशोक दोहरे को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है.
इसी तरह असम की चार सीटों पर भी कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट के नामों का एलान किया है. इसमें ढुबरी से अबू ताहेर अली बेपारी, कोक्राजर से सबदा राम रभा, बारपेटा से अब्दुल खालेक और गुवाहटी बोबीता शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है.
Congress releases list of 5 candidates (4 Assam & 1 Uttar Pradesh) for the upcoming #LokSabhaElections2019 Ashok Dohare who joined the party earlier today, to contest from Etawah parliamentary constituency. pic.twitter.com/p4pzHx2ecv
— ANI (@ANI) March 29, 2019
इससे पहले 28 मार्च को लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 31 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. राजस्थान सीएम अशोक गहलौत के बेटे वैभव गहलोत को जोधपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.