भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान जल्द कर सकती है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर फिलहाल मुहर लगाई है. इसमें छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ का नाम लगभग तय […]
भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान जल्द कर सकती है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर फिलहाल मुहर लगाई है. इसमें छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
इस संबंध में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि करीब 70 फीसदी सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे या किसी और के चुनाव लड़ने की बात है तो इस पर पार्टी फैसला करेगी और वो सभी के लिए मान्य होगा, पार्टी जो कहेगी वो करेंगे।
भिंड से फूल सिंह बरईया
सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा
राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह
खंडवा (लंबित) से अरुण यादव
ये भी पढ़ें- बारिश में खुद से चार गुना लंबा छाता लेकर निकले बच्चे, लोग हुए कंफ्यूज