भोपाल: कांग्रेस उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव चंदा एकत्रित कर भोपाल संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र से उन्होंने आज एक वोट-एक नोट अभियान के तहत भोपाल में लोगों से चंदा एकत्रित किया है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज होने के बाद अब सियासत गर्म हो गया है. खाते फ्रीज होने के विरोध में कांग्रेस ने आज एक वोट-एक नोट अभियान की शुरुआत की है. इसी बीच में राजधानी भोपाल में भी लोकसभा उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव ने चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदा एकत्रित की है।
कांग्रेस ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नए प्लान के तहत एमपी में एक नोट एक वोट अभियान की शुरुआत की है. जीतू पटवारी का प्लान है कि एक वोट एक नोट अभियान के तहत कांग्रेस उम्मीदवारों की सीधे तौर पर जनता से कनेक्टिविटी हो सकेगी. कांग्रेस के खाते फ्रीज होना और कांग्रेस के आईटी विभाग को दिए गए 1823 करोड़ के नोटिस को लेकर भी कांग्रेस चुनावी मुद्दा बनाएगी. इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर में जिला एवं तहसील स्तर पर आज प्रदर्शन किया।
भोपाल लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है. इस सीट पर 1989 से भाजपा उम्मीदवार चुनाव जीतते आ रहे हैं. 1989 से 1998 तक सुशील चंद्र वर्मा भोपाल लोकसभा सीट से सांसद रहे, जबकि 1999 में उमा भारती, 2004 और 2009 में कैलाश जोशी, 2014 में आलोक संजर और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव जीता है. अब भारतीय जनता पार्टी ने यहां पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने उनके सामने अरुण श्रीवास्तव पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़े-
Babar Azam फिर बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान, वर्ल्ड कप में करेंगे टीम का नेतृत्व
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…