नई दिल्ली. कश्मीर में अतिरिक्त सैन्यबल की तैनाती के बाद देशभर में सियासत गरमा गई है. हाल ही में गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को वापस बुलाया था जिसके बाद से विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि ‘कश्मीर जो भी हो रहा है वह चिंताजनक है. गृह मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों में डर का माहौल है. आजतक किसी भी सरकार ने टूरिस्टों को वापस जाने के लिए नहीं कहा है.’
वहीं कश्मीर की हालात पर राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस समय सभी दलों के नेताओं को एकजुट होकर केंद्र सरकार को संदेश देना चाहिए कि वह जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे के साथ नहीं खेल सकती है. महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद घाटी में डर का माहौल है और सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार स्पष्ट आदेश भी जारी नहीं कर रही है.
कश्मीर में हालात सामान्य, राज्यपाल से मिले उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर में शनिवार को शांति देखने को मिली. दुकानदारों ने रोजमर्रा की तरह अपनी दुकाने खोलीं और बच्चे भी सामान्य दिन की तरह स्कूल पहुंचे. इस बीच पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिस से मुलाकात भी की. मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आखिर कश्मीर से पर्यटकों को अचानक वापस क्यों बुलाया गया है? राज्य में क्यों तनाव का माहौल क्यों पैदा हुआ? उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि केंद्र सरकार इन सभी मुद्दों पर संसद में सोमवार को जवाब जरूर दे.
कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन…
पहले दिन ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 27 करोड़ रुपये…
पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी…
सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान से 'समाजवादी'…
दर्श अमावस्या पर विशेष रूप से पितरों के तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं।…