नई दिल्ली. कश्मीर में अतिरिक्त सैन्यबल की तैनाती के बाद देशभर में सियासत गरमा गई है. हाल ही में गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी पर्यटकों और अमरनाथ यात्रियों को वापस बुलाया था जिसके बाद से विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि ‘कश्मीर जो भी हो रहा है वह चिंताजनक है. गृह मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों में डर का माहौल है. आजतक किसी भी सरकार ने टूरिस्टों को वापस जाने के लिए नहीं कहा है.’
वहीं कश्मीर की हालात पर राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस समय सभी दलों के नेताओं को एकजुट होकर केंद्र सरकार को संदेश देना चाहिए कि वह जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे के साथ नहीं खेल सकती है. महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद घाटी में डर का माहौल है और सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार स्पष्ट आदेश भी जारी नहीं कर रही है.
कश्मीर में हालात सामान्य, राज्यपाल से मिले उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर में शनिवार को शांति देखने को मिली. दुकानदारों ने रोजमर्रा की तरह अपनी दुकाने खोलीं और बच्चे भी सामान्य दिन की तरह स्कूल पहुंचे. इस बीच पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिस से मुलाकात भी की. मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आखिर कश्मीर से पर्यटकों को अचानक वापस क्यों बुलाया गया है? राज्य में क्यों तनाव का माहौल क्यों पैदा हुआ? उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि केंद्र सरकार इन सभी मुद्दों पर संसद में सोमवार को जवाब जरूर दे.
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…