Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने हार के बाद संगठन में किया बदलाव, चरण दास महंत को बनाया नेता विपक्ष

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में सरकार का गठन हो चुका है और नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने पद की शपथ ले ली है। वहीं, विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने […]

Advertisement
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने हार के बाद संगठन में किया बदलाव, चरण दास महंत को बनाया नेता विपक्ष

Arpit Shukla

  • December 16, 2023 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में सरकार का गठन हो चुका है और नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने पद की शपथ ले ली है। वहीं, विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने चरण दास महंत (Charan Das Mahant) को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही दीपक बैज (Deepak Baij) को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में बरकरार रखने का निर्णय लिया गया है।

विधानसभा चुनाव हार चुके हैं दीपक बैज

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत का दावा कर रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने यह दावा किया था कि पार्टी न केवल सत्ता को दोहराएगी बल्कि 75 से अधिक सीटें जीतकर लाएगी लेकिन 3 दिसंबर को घोषित नतीजे कांग्रेस की उम्मीदों के एकदम विपरीत रहे जहां कांग्रेस ने केवल बहुमत से पीछे रह गई बल्कि कांग्रेस के कई बड़े नेता हार गए जिसमें दीपक बैज और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हैं। वहीं बघेल सरकार के कुछ मंत्री भी चुनाव हार गए। कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में 35 सीटें मिली जबकि भाजपा ने 54 सीटें जीतकर सरकार बनाई।

चरणदास महंत कौन हैं?

चरन दास महंत सक्ती सीट से विधानसबा चुनाव जीते हैं। उन्होंने 2023 के चुनाव में भाजपा के खिलावन साहू को 12,395 वोटों से हराया है। इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं। जबकि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। संयुक्त मध्य प्रदेश विधानसभा के दो बार विधायक रहे हैं वहीं कांग्रेस सरकार में वह एकबार मंत्री भी थे।

Advertisement