Advertisement

दिल्ली में संभावित चौथी लहर से बढ़ी चिंता, 20 अप्रैल की बैठक में कुछ प्रतिबंधों का ऐलान संभव

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. एक हफ्ते के भीतर ही कोरोना के मामले 150 से बढ़कर 300 के पार पहुंच गए हैं. इस लिहाज से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार एक हफ्ते के भीतर दोगुनी हो गई है. इस […]

Advertisement
दिल्ली में संभावित चौथी लहर से बढ़ी चिंता, 20 अप्रैल की बैठक में कुछ प्रतिबंधों का ऐलान संभव
  • April 15, 2022 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. एक हफ्ते के भीतर ही कोरोना के मामले 150 से बढ़कर 300 के पार पहुंच गए हैं. इस लिहाज से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार एक हफ्ते के भीतर दोगुनी हो गई है. इस बीच दिल्ली में गुरुवार को 325 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, वहीं राहत की बात यह रही कि कोई मौत नहीं हुई.

डीडीएमए की बैठक में फैसला संभव

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अगले सप्ताह 20 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक करेगा. इस बैठक में दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय और मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने पर चर्चा होगी.

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अहम फैसले लिए जा सकते हैं. उपराज्यपाल की बैठक में जरूरत के हिसाब से उचित कदम उठाने का निर्णय लिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि संभवत: इसी बैठक में मास्क को अनिवार्य करने का भी निर्णय लिया गया. खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क अनिवार्य करने का फैसला भी डीडीएमए की बैठक में लिया जा सकता है.

लगातार तीसरे दिन बढ़े कोरोना केस

राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामले बढ़े. हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई.वहीं, संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत से घटकर 2.39 प्रतिशत हो गई. गुरुवार को कोरोना के 325 नए मामले सामने आए, जबकि इससे पहले बुधवार को 299 संक्रमित मिले थे.बुधवार को 12,022 नमूनों का परीक्षण किया गया, जबकि पिछले 24 घंटों में 13,576 नमूनों का परीक्षण किया गया.

टीकाकरण से होगा लाभ

गौरतलब है कि कोरोना की पिछली लहरों की तरह एक बार फिर स्कूल-कॉलेजों में बच्चों के संक्रमित होने के मामले भी सामने आने लगे हैं. हालांकि जानकारों का कहना है कि अगर चौथी लहर आती भी है तो यह ज्यादा घातक नहीं होगी, क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया जा चुका है. इससे कोरोना जानलेवा नहीं होगा.

एक दिन में 4,363 ने ली सतर्कता डोज

दिल्ली में 18 साल से ऊपर के लोगों को सतर्कता डोज देने की शुरुआत के बाद गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4,363 लोगों को निजी अस्पतालों में विजिलेंस डोज मिली. इसके साथ ही अब लोगों में विजिलेंस डोज लेने का चलन बढ़ता जा रहा है.कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही लोगों के विजिलेंस डोज में और इजाफा हो सकता है. इससे पहले एक दिन में 2733 लोग विजिलेंस डोज करवा चुके हैं.

ये निर्णय लिए जा सकते हैं

बाजार में अनिवार्य हो सकता है मास्क

सिनेमा हॉल में भी बढ़ सकती है सख्ती

मेट्रो में भी सफर के दौरान मास्क अनिवार्य किया जा सकता है

कार्यालयों में भी मास्क लगाने के लिए कहा जा सकता है

Advertisement