Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्यप्रदेश में 12 गायों की हादसे में मौत, धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा

मध्यप्रदेश में 12 गायों की हादसे में मौत, धरने पर बैठे कंप्यूटर बाबा

भोपाल. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के NH45 पर हुए एक सड़क हादसे मेंएक साथ 12 से ज्यादा गायों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा गुरुवार को सेमरी खुर्द सुल्तानपुर के पास हुआ. बता दें जिस समय ये हादसा हुआ उसी समय रास्ते से कम्प्यूटर बाबा गुजर रहे थे, उन्होंने ये हादसा […]

Advertisement
dead cows in road accident
  • September 15, 2022 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के NH45 पर हुए एक सड़क हादसे मेंएक साथ 12 से ज्यादा गायों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा गुरुवार को सेमरी खुर्द सुल्तानपुर के पास हुआ. बता दें जिस समय ये हादसा हुआ उसी समय रास्ते से कम्प्यूटर बाबा गुजर रहे थे, उन्होंने ये हादसा देखा तो वो भोपाल-जबलपुर मार्ग पर गायों के शवों के साथ धरने पर ही बैठ गए.
बताया जा रहा है कि ये हादसा बीती रात तकरीबन ढाई बजे के आस-पास हुआ, कल रात 2:30 बजे गायें एक डम्फर की चपेट में आ गई थीं. इस हादसे में 13 गायों में से 12 की तो मौके पर ही मौत हो गई. आज सुबह तकरीबन 8 बजे कम्प्यूटर बाबा इसी रास्ते से गुजर रहे थे, इस दौरान उन्होंने गायों के शव को देखा, वो ये देखकर इतने आहत हो गए कि उन्होंने उसी समय मौके पर धरना दे दिया.

कंप्यूटर बाबा ने किया ट्वीट

रास्ते में गायों के शवों को देखकर कंप्यूटर बाबा वहीं रुक गए और धरना दे दिया. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा, “हे गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का हक़ होता तो शायद तुम्हारे साथ ये हादसा नहीं होता और सरकार ये निर्लज्जता नहीं करती. NH-12 सेमरी खुर्द सुल्तानपुर, रायसेन में गौमाता की इस तरह की दुर्दशा को देखकर किसी का भी दिल बैठ जाएगा.”
हालांकि, बाद में प्रशासनिक अधिकारी मौके अपर पहुंचे और कंप्यूटर बाबा का ये धरना खत्म करवाया. इस मामले में पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा ने कहा, “गायों की नेशनल हाइवे पर दुखद मौत हो रही है. हम सरकार से निवेदन करते हैं कि इन्हें गौशाला में भेजा जाए और इनकी अच्छी देखभाल की जाए, नहीं तो संत समाज को सरकार के खिलाफ ठोस कदम उठाने पड़ेंगे”.

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisement