Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत लापता! प्रयागराज में UPPSC अभ्यर्थियों ने आंदोलन में दिखाए पोस्टर

आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत लापता! प्रयागराज में UPPSC अभ्यर्थियों ने आंदोलन में दिखाए पोस्टर

लखनऊ:  यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सामान्यीकरण के विरोध में प्रतियोगी अभ्यर्थी व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को लापता बताया गया है। छात्रों का आरोप है कि नियुक्ति के बाद से […]

Advertisement
UPPSC Student Protest
  • November 13, 2024 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

लखनऊ:  यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सामान्यीकरण के विरोध में प्रतियोगी अभ्यर्थी व्यापक विरोध प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत को लापता बताया गया है। छात्रों का आरोप है कि नियुक्ति के बाद से श्रीनेत ने कभी उनसे मुलाकात नहीं की और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया।

सिर्फ प्रदर्शन ही विकल्प

पोस्टर में छात्रों ने श्रीनेत से जवाबदेही की मांग की है और आरोप लगाया है कि उन्होंने छात्रों के मुद्दों को नजरअंदाज किया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उनका उत्पीड़न बढ़ गया है और अब उनके पास सिर्फ विरोध प्रदर्शन का ही विकल्प बचा है। राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों ने कहा है कि इस मुद्दे पर जांच शुरू की जाएगी, जबकि छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

 

क्या है अभ्यर्थियों की मांग

प्रतियोगी छात्र सामान्यीकरण की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पीसीएस प्री 2024 और आरओ व एआरओ प्री 2023 की परीक्षाएं एक दिन में एक शिफ्ट में कराई जाएं। प्रतियोगी छात्रों ने 2 दिन पहले लोक सेवा आयोग पर गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान किया था। उनका कहना था कि यह प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है। जब तक आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ेंः-जब धरती से गायब हो जाएंगे सारे मर्द, वैज्ञानिकों ने की भविष्यवाणी, रिपोर्ट पढ़कर सिर घूम जाएगा

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी, 9 बजे तक 13% मतदान

Advertisement