लखनऊ। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश में बवाल हो गया है। शुक्रवार की रात में सैकड़ों मुस्लिम डासना देवी मंदिर के बाहर पहुंचे। जिसेक बाद से यूपी पुलिस सतर्क हो गई है। राज्य के अलग-अलग जिलों में मुस्लिम सड़क पर उतर आये हैं। बुलंदशहर में देर […]
लखनऊ। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश में बवाल हो गया है। शुक्रवार की रात में सैकड़ों मुस्लिम डासना देवी मंदिर के बाहर पहुंचे। जिसेक बाद से यूपी पुलिस सतर्क हो गई है। राज्य के अलग-अलग जिलों में मुस्लिम सड़क पर उतर आये हैं। बुलंदशहर में देर रात मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
गाजियाबाद में भी मुस्लिमों ने शुक्रवार रात को डासना मंदिर को घेर लिया। हालात काबू करने के लिए पुलिस ने नरसिंहानंद को हिरासत में ले लिया है। डासना मंदिर के बाहर भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है। बवाल बढ़ता हुआ देखकर पश्चिमी यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने घटना को लेकर कहा कि प्रदेश में माहौल ख़राब करने की छूट किसी को नहीं है। चाहे वो कोई भी क्यों न हो।
हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में महंत ने भड़काऊ बयान उस समय दिया जब दशहरे पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले को न जलाने की सलाह दे रहे थे। उन्होंने कहा कि रावण की जगह दशहरे पर आप सब मोहम्मद के पुतले जलाने चाहिए।
हिंदी भवन में 29 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यति नरसिंहानंद पर दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। नरसिंहानंद ने कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मेघनाथ जैसा चरित्रवान व्यक्ति इस धरती पर कोई और नहीं हुआ है। कुंभकर्ण जैसा कोई वैज्ञानिक योद्धा नहीं हुआ है। पता नहीं हम उनको क्यों जलाते हैं।
डासना मंदिर गिराने जा रहे थे मुसलमान, दौड़ी-दौड़ी आई योगी की पुलिस कर दिया इलाज