पटना: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है। पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण बिहार के ज्यादातर जिले कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं. शीतलहर व कांकणी से जनजीवन बहुत बुरे प्रभावित है। मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. खबर के मुताबिक यहां […]
पटना: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है। पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण बिहार के ज्यादातर जिले कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं. शीतलहर व कांकणी से जनजीवन बहुत बुरे प्रभावित है। मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. खबर के मुताबिक यहां ठंड से दो लोगों की मौत हो गई। सीवान में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ठंड से उसकी मौत हुई है. वृद्ध की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
यहाँ, लखीसराय जिले के बड़हिया में एक शख्स की ठंड से मौत हो गई. खबर के मुताबिक यह शख्स मजदूर था जिसकी पहचानस्वर्गीय बजरंगी साव के पुत्र रंजन साव के तौर पर हुई है. मृतक शख्स इलाके के निर्माण कार्यों में शामिल था। जिसके बाद वह काम करते-करते बेहोश हो गया। बाद में मौजूद कर्मियों ने उसे उपचार के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शख्स की अकस्मात मौत के बाद डॉक्टरों ने आशंका जताई कि शख्स की मौत ठंड से हुई होगी।
बिहार में अचानक ठंड बढ़ गई है। पटना समेत अन्य जिलों में सुबह और शाम के समय काफी कोहरा छाया रहता है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी। क्योंकि सड़क हादसे बढ़ गए हैं। कोहरे के कारण मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। सुपौल में तीन साइकिल सवार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए, जिसके बाद तीनों की मौत हो गई. बताया जाता है कि ये सभी छात्र थे और परीक्षा देने के लिए मधेपुरा जा रहे थे.