• होम
  • राज्य
  • यूपी में ठंड की होगी विदाई या फिर पछुआ हवा रुकते ही मौसम दिखाएगा अपना रंग, IMD का अलर्ट

यूपी में ठंड की होगी विदाई या फिर पछुआ हवा रुकते ही मौसम दिखाएगा अपना रंग, IMD का अलर्ट

शुष्क ठंड से देशभर में ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. यूपी में गुरुवार को मौसम एक तरफ तेज धूप थी तो दूसरी तरफ पहाड़ी मौसम का अहसास कराती ठंडी हवाएं चल रही थी. हालांकि, सुबह और रात में अभी भी हल्की ठंड है.

Weather
inkhbar News
  • February 7, 2025 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: शुष्क ठंड से देशभर में ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. यूपी में गुरुवार को मौसम एक तरफ तेज धूप थी तो दूसरी तरफ पहाड़ी मौसम का अहसास कराती ठंडी हवाएं चल रही थी. हालांकि, सुबह और रात में अभी भी हल्की ठंड है. राज्य में दो दिनों तक 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं कल गुरुवार को दिनभर चली तेज रफ्तार उत्तर पछुआ हवाओं के असर से सूरज की तपिश कम हो गई.

कोहरा छाए रहने की संभावना

वहीं, 7 फरवरी यानी आज भी राज्य के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहेगा और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. 8 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान देर रात और सुबह के समय कुछ स्थानों पर कोहरा और हल्का कोहरा छाने की संभावना है. इसी क्रम में 9, 10 और 11 फरवरी को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. इस बीच देर रात और सुबह के समय कोहरा और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है.

तेज रफ्तार से चलेंगी पछुआ हवाएं

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पछुआ हवाएं चलेंगी और तापमान में थोड़ी और गिरावट के बाद मौसम फिर बदल जायेगा. शनिवार से पछुआ हवा की गति धीमी हो जायेगी और धीरे-धीरे पारा फिर से बढ़ने लगेगा. यूपी में न्यूनतम तापमान 10℃ के पार पहुंच गया है. अयोध्या और बुलन्दशहर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10°C दर्ज किया गया, जबकि नजीबाबाद में 10.2°C, मेरठ में 11.1°C, बहराईच में 11.4°C, फ़तेहपुर में 11.6°C, मुज़फ्फरनगर में 11.6°C और अलीगढ़ में 11.8°C दर्ज किया गया. नजीबाबाद में सबसे कम अधिकतम तापमान 22℃ दर्ज किया गया है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14.5℃ और अधिकतम तापमान 28℃ दर्ज किया गया है.

Also read…

भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, शुभमन गिल सेंचुरी से चूके, इंग्लैंड टीम को किया चारों खाने चित