नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. बता दें दिल्ली में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर रहा, जिसके साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 460 दर्ज किया गया. इतना ही नहीं मंगलवार रात को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे कम तापमान रहा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, तापमान में गिरावट के साथ घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता सुबह 8:30 बजे तक घटकर 500 मीटर रह गई। दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं सुबह 84% आर्द्रता दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 460 पर पहुंच गया, जो स्वस्थ व्यक्तियों के साथ-साथ पहले से बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है.
दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 37 केंद्रों की वायु गुणवत्ता रेड जोन में दर्ज की गई। केवल लोधी रोड केंद्र ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रहा। रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई थी, जिसके बाद सोमवार से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सख्त प्रतिबंध लागू किए गए। इन उपायों में निर्माण और तोड़-फोड़ गतिविधियों पर रोक और स्कूल बंद करने का निर्देश दिया गया.
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने प्रतिबंध लगाते हुए दिल्ली और एनसीआर में केवल बीएस-4 वाहनों और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को परिचालन की अनुमति दी है। वहीं डीजल से चलने वाले हल्के मोटर वाहन और भारी माल ढोने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर केवल इलेक्ट्रिक और सीएनजी ट्रकों को ही अनुमति दी गई है। वहीं अब दिल्लीवासियों के लिए बढ़ता प्रदूषण और गिरता तापमान चुनौती बना हुआ है। हालांकि प्रशासन इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें: बस की स्ट्राइक के कारण दिल्ली मेट्रो में बढ़ी भीड़, टूटे सारे रिकॉर्ड
मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्र में तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को तोड़ दिया गया।…
अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति सर्वोच्च होता है, फिर भी बीजेपी…
पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इसके मलबे में…
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…